yandex
newsip
background-0
advertisement-0
background-1
advertisement-1
background-2
advertisement-2
background-3
advertisement-3
background-4
advertisement-4
background-5
advertisement-5
background-6
advertisement-6
background-7
advertisement-7
Indian Administration

विद्युत मंत्रालय से मिल रहे निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभार-सीएमडी एनएचपीसी

विद्युत मंत्रालय से मिल रहे निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभार-सीएमडी एनएचपीसी

एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की प्रमुख जल विद्युत कंपनी ने अपना 47वां स्थापना दिवस 7 नवंबर 2021 को एनएचपीसी निगम मुख्‍यालय, फरीदाबाद और अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों और परियोजनाओं में बड़े उत्साह एवं जोश के साथ मनाया। श्री आर.के. सिंह, माननीय केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, भारत सरकार ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में, माननीय मंत्री नेएनएचपीसी के 47वें स्थापना दिवस के अवसर पर एनएचपीसी के सभी कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी। माननीय मंत्री नेएनएचपीसी के कर्मचारियों की विशेषज्ञता, कड़ी मेहनत औरसमर्पण के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जलविद्युतपर्यावरण के अनुकूल है और समय की मांग है। उन्होंने कहा किभारत में विशाल जलविद्युत क्षमता है जिसका दोहन किया जानाबाकी है। उन्होंने आगे कहा कि एनएचपीसी लगातार आगे बढ़ रहीहै और 50000 मेगावाट की कंपनी तथा अपने क्षेत्र में विश्व कीसबसे बड़ी कंपनियों में से एक बनने की राह पर है। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में जल विद्युत विकास में एनएचपीसी की उपलब्धियों की विशेष रूप से सराहना की।

अपने संबोधन में श्री .के.सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी ने श्रीआर.के. सिंह, माननीय केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीयऊर्जा मंत्री, भारत सरकार और विद्युत मंत्रालय को उनके निरंतरसमर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्‍यवाद दिया उन्होंने बताया किएनएचपीसी के पास वर्तमान में अपने 24 पावर स्टेशनों से कुल7071 मेगावाट की स्थापित क्षमता है। उन्होंने यह भी कहा किमाननीय केंद्रीय विद्युत मंत्री ने एनएचपीसी के लिए 50000मेगावाट की कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है और एनएचपीसी तब सेइस लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और 2040 तक यह 50000 मेगावाट की कंपनी बन जाएगी। उन्होंने आगे कहा किएनएचपीसी तेजी से पूरी तरह से आत्मनिर्भर संगठन बन रही है और बाहरी एजेंसियों पर निर्भर रहे बिना आंतरिक स्‍तर पर अधिकांश कार्य किए जा रहे है और इस तरह आत्मनिर्भर भारतकी सच्ची भावना के तहत कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री एस.के.जी रहाटे, अपर सचिव, विद्युत मंत्रालय ने एनएचपीसी के प्रयासों की तथा इसके द्वारा सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में परियोजनाओं के निष्पादनकी सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि एनएचपीसी अपने स्वच्छ ऊर्जा पोर्टफोलियो के माध्यम से देश की बिजली की मांग को पूरा करने में प्रमुख भूमिका निभाएगीइस समारोह में, सर्वश्रेष्ठ पावर स्टेशन, सर्वश्रेष्ठ निर्माणपरियोजना, अनुकरणीय प्रतिबद्धता, एनएचपीसी के स्टार औरदसवीं और बारहवीं कक्षा के स्टार छात्र जैसी विभिन्न श्रेणियों केतहत एनएचपीसी पुरस्कार योजना (2020-21) के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस समारोह में विद्युत मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण औरएनएचपीसी के अधिकारीगण शामिल थे, जिनमें श्री आशीषउपाध्याय, विद्युत मंत्रालय के अपर सचिव, श्री विवेक कुमारदेवांगन, विद्युत मंत्रालय के अपर सचिव, श्री रघुराज माधवराजेंद्रन, संयुक्त सचिव (हाइड्रो), विद्युत मंत्रालय, श्री वाईके चौबे, निदेशक (तकनीकी), श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), श्रीबिस्वजीत बसु, निदेशक (परियोजनाएं) और श्री .के. श्रीवास्तव, सीवीओ, एनएचपीसी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। श्री बिस्वजीत बसु, निदेशक (परियोजनाएं) ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने और अपनी उपस्थिति के साथ एनएचपीसी दिवस की शोभा बढ़ाने के लिए गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। समारोह का एक विशेष आकर्षण प्रसिद्ध पार्श्व गायक पद्मश्रीपुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश खेर की एक आकर्षक प्रस्‍तुति रहा, जिसका इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने आनंद लिया।

Share This Article:

This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.