शाहदरा दिल्ली : दिलशाद कॉलोनी की रहने दो वेलफेयर एसोसिएशन में कुछ ऐसे पद अधिकारी चुन कर आ गए हैं जिनका कुछ आउट पुट दिखाई नहीं देता , उनका काम सिर्फ और सिर्फ बिसलेरी की बोतल का पानी पीना , ऐसी चलाना , सलाह देना है ।
अगर उनके मुताबिक़ समाचार का आंकलन हो या जिस समाचार को वो पसंद करें तो पत्रकार बहुत अच्छा काम कर रहा है और अगर कोई ऐसी न्यूज़ जो जनहित में हो पर उनके ख़िलाफ़ हो तो इल्ज़ाम आयत किया जाता है , हमारे मुख़ालिफ़ लोगों के कहने पर ये न्यूज़ लगाई जा रही है ।
पत्रकारों के लिए आम बात है , जनहित के समाचार को आंकलन करने पर इस तरह का इल्ज़ाम कोई नया नहीं है ।














































