एक आम आदमी बिना चुनाव या किसी पद के कार्य कर सकता है तो चुने हुए प्रतिनितिध क्या कुछ नही कर सकते-दीपक भारद्वाज

दिल्ली : एक बार फिर मंडावली और आसपास के इलाके की हर समस्याओं को नेताओं से लेकर अधिकारियों के हर स्तर तक अपने प्रयासों से कार्यों को कराने व सुधारने का कार्य कराने वाले समाजसेवी श्री दीपक भारद्वाज जी इस बार फिर से नई चर्चा में हैं।
कोरोना में जनसेवा, सैनिटाइजन अभियान, रेलवे पुलिया, शताब्दी पार्क और अब मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी साइन बोर्ड्स लगवा कर पूर्वी दिल्ली ही नहीं सभी यात्रियों के ईंधन, समय और उन्हें दुर्घटना से बचाने के लिए प्रशंसा योग्य व सराहनीय कार्य किया है!
दीपक भारद्वाज जी ने  दिल्ली द्वारका स्थित एनएचएआई के मुख्यालय में जाकर एनएचएआई के चेयरमैन और मेरठ एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर का धन्यवाद भी किया।
बातचीत में दीपक भारद्वाज जी ने बताया कि जो भी कार्य वह पूरा कर पा रहे हैं वो केवल मंडावली के लोगों द्वारा बढ़ाए जाने वाले मनोबल के कारण तथा परमात्मा के आशीर्वाद से ही संभव हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा की जब एक आदमी बिना चुनाव या किसी पद के यह सब कार्य कर सकता है तो आप समझ सकते हैं किचुने हुए प्रतिनितिध मंडावली की तस्वीर बदलने के लिए क्या कुछ नही कर सकते।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

error: Content is protected !!