Message here

दिल्ली में होली का रंग: जोधपुर हाउस में मुख्यमंत्री के साथ मनाई गई रंगों भरी उत्सवित होली

har_geeta

नई दिल्ली, 24 मार्च 2024। नई दिल्ली के जोधपुर हाउस में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के साथ एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ की यूनिट और जोधपुर हाउस के अधिकारी और कर्मचारी फूलों की होली मनाई।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर दिल्ली के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं दी। इस समारोह में मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री रामचंद्र, श्री बद्रीलाल सहित सुरक्षा प्रकोष्ठ के सभी अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ राजस्थान गेस्ट हाउस के जनरल मैनेजर श्री हेमंत कांत, जोधपुर हाउस के मैनेजर श्री सरोज तिवारी और सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शिवराम मीना समेत अन्य उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को फूल और गुलदस्ते भेंट किए।

error: Content is protected !!