Message here

जीबीसी 4.0: उत्तर प्रदेश में संस्कृति का आदर्श अभिवादन

लखनऊ, 18 फरवरीःग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-4.0) में आने वाले आगंतुक यूपी की संस्कृति का भी दीदार करेंगे। एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) तक 14 मंच बनाए जाएंगे.

Oil India Limited Contractual Worker Killed in Pipeline Blast – Safety Concerns Surge

आईजीपी में बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी, जैसे कि बिरजू महाराज कथक संस्थान के 12 कलाकारों का कथक नृत्य नाटिका पर श्रीराम स्तुति का प्रस्तुतन। बॉलीवुड सितारे मोनाली ठाकुर, रिक्की केज और बांसुरी वादक रसिका शेखर भी आईजीपी में अपने अद्भुत प्रदर्शनों से दर्शकों को मोहित करेंगे।
यह आयोजन 19 और 20 फरवरी को आईजीपी में होगा और उप्र संस्कृति विभाग ने इसकी तैयारी को लेकर सम्पूर्ण बाधाएं दूर की हैं। इसमें उपस्थित होने वाले 14 मंचों पर 350 से अधिक कलाकारों की प्रस्तुति से यूपी की संस्कृति का उत्कृष्ट अनुभव होगा।

error: Content is protected !!