Message here

RWA कालोनी में किए गए अपने प्रयोग को वापस ले या फिर इसे सफल बनाये-पाँच पंच

पूर्वी दिल्ली,25 फ़रवरी 2025 : दिलशाद कॉलोनी ABDE ब्लॉक के एक बुद्धि जीवी वर्ग (पाँच पंचों ) ने RWA का ध्यान आकर्षित करने हेतु NewsIP के पत्रकार से पार्क के समीप चर्चा करते हुए फ़रमाया, ये बहुत अच्छी बात थी कि हमारी कॉलोनी की  RWA ने कालोनी वासियों की सहूलियत के लिए एक ऐसा प्रयोग किया जो पहले की RWA नहीं कर पाईं थीं जब ये प्रयोग हो रहा था तो हम सब इस से बहुत खुश थे, पर अफ़सोस RWA का प्रयोग सफल नहीं हो पाया, कारण चाहें जो भी रहे हों पर आज हम सब RWA के इस प्रयोग को असफलता के रूप में देख रहे हैं।

अक्सर जब प्रयोग असफल हो जाते हैं तो हमे उनसे सबक़ लेने की ज़रूरत होती है, RWA अपने इस असफल प्रयोग से कोई सबक़ लेगी या नहीं इस बारे में तो हम कुछ नही कह सकते, पर RWA से एक अपील करना चाहेंगे, अगर RWA भी अपने इस प्रयोग से अपने आप को  ठगा सा महसूस कर रही है तो अपने प्रयोग को  रोल बैक कर ले, जिससे जो जगह इस प्रयोग करने पर घिरी हुई है कम से कम उस से तो निजात मिले, वो जगह दोबारा ख़ाली हो जाये और लोगों को आने जाने का उतना रास्ता मिल सके जितना पहले था।

जब ये प्रयोग किया जा रहा था तो ऐसी चर्चाओं ने ज़ोर पकड़ा था कि हम इसे चाँदनी चौक की तर्ज़ पर सुंदर बनायेंगे जिससे हर आने जाने वाला इस कॉलोनी को देख कर इसकी तारीफ़ कर सके, पर उल्टा ही हो गया, कॉलोनी चाँदनी चौक की तरह बन तो गई पर उस चाँदनी चौक की तरह बनी जो अब से बहुत साल पहले हुआ करता था, जिस में पैदल चलने वालों के लिए तो आना जाना  मुश्किल होता ही था पर गाड़ी निकालना ऐसा समझा जाता था कि मानो कोई जंग जीत ली हो।

एक साहब ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि हमने तो ऐसा महसूस किया है कि जो RWA का सम्मान करता है RWA उसी को और दबाता है।

error: Content is protected !!