yandex
newsip
background-0
advertisement-0
background-1
advertisement-1
background-2
advertisement-2
background-3
advertisement-3
background-4
advertisement-4
background-5
advertisement-5
background-6
advertisement-6
background-7
advertisement-7
background-8
advertisement-8
background-9
advertisement-9
Indian Administration

केन्‍द्रीय विद्युत राज्‍य मंत्री द्वारा पावरग्रिड सहरसा उप-केन्‍द्र में 400 के.वी. डी/सी किशनगंज – दरभंगा लाईन के लीलो का शिलान्यास

केन्‍द्रीय विद्युत राज्‍य मंत्री द्वारा पावरग्रिड सहरसा उप-केन्‍द्र में 400 के.वी.  डी/सी किशनगंज – दरभंगा लाईन के लीलो का शिलान्यास

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सरकार श्री आर. के. सिंह द्वारा पावरग्रिड के 400/220/132 के.वी. सहरसा उपकेंद्र में 400 के.वी. डबल सर्किट किशनगंज दरभंगा पारेषण लाईन के लीलो निर्माण परियोजना का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया गया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, माननीय उर्जा, मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री, बिहार सरकार तथागरिमामयी उपस्थिति के रूप में श्री दिनेश चंद्र यादव, माननीय सांसद, मधेपुरा ऑनलाईन जुड़े हुए थे।

इस शिलान्यासकार्यक्रम के अवसर पर पावरग्रिड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री के. श्रीकांत ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।पावरग्रिड द्वारा 400/220/132 के.वी. उपकेंद्र की स्थापना सहरसा में की जा रही है। इस उपकेंद्र को 400 के.वी. लीलोकिशनगंज पटना लाईन के माध्यम से पटना और किशनगंज से जोड़ा जाएगा। बाढ़ बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण सहरसा मेंएक अतिरिक्त विद्युत स्त्रोत की आवश्यकता को देखते हुए 400 के.वी. दरभंगाकिशनगंज निर्माणाधीन लाईन के लीलो कासहरसा में उपकेंद्र का प्रावधान किया गया है। लगभग 100 करोड़ रुपय की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट से सहरसा,सुपौल, खगड़िया एवं बेगुसराय जिलों की विद्युत स्थिति में काफी सुधार होगा। इस परियोजना से उत्तरी बिहार में लो वोल्टेजकी समस्या का समाधान हो सकेगा। यह परियोजना उत्तर बिहार के लिए एक वरदान साबित होगी और इस क्षेत्र के विकास मेंसहायक सिद्ध होगी। पावरग्रिड, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एकमहारत्नसार्वजनिक उद्यम है जो अत्याधुनिक रखरखाव तकनीकों, स्वचालन एवं डिजिटलीकरण के उपयोग से अपने विशाल नेटवर्क की उपलब्धता 99% से ऊपर बनाए रखता है। अगस्त, 2020 की समाप्ति पर पावरग्रिड और उसकी सहायक कंपनियों की कुल पारेषण परिसंपत्तियों में 1,64,511 सर्किट किमी कीपारेषण लाइनें, 249 सबस्टेशन और 4,14,774 एमवीए से अधिक की ट्रांसफार्मेशन क्षमता सम्मिलित है।

Share This Article:

This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.