नई दिल्ली , शुक्रवार को उत्तराखण्ड के अपर स्थानिक आयुक्त ईला गिरी ने उड़ीसा भवन, नई दिल्ली में उड़ीसा राज्य में आए चक्रवाती तूफान से प्रभावितों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष से रू 5.00 करोड़ की सहायता राशि का बैंक ड्राफ्ट उड़ीसा के प्रमुख स्थानिक आयुक्त श्री टी.के. पाण्डे को सौंपा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मई माह में उड़ीसा में आए चक्रवाती तूफान ‘‘फानी‘‘ के प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से रू 5.00 करोड़ की सहायता राशि स्वीकृत की थी।
उड़ीसा चक्रवाती तूफान के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष से रू 5.00 करोड़ की सहायता

This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.















































