yandex
newsip
background-0
advertisement-0
background-1
advertisement-1
background-2
advertisement-2
background-3
advertisement-3
background-4
advertisement-4
background-5
advertisement-5
background-6
advertisement-6
background-7
advertisement-7
background-8
advertisement-8
background-9
advertisement-9
Indian Administration

नई प्रेस कमीशन का गठन ज़रूरी -वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया

नई प्रेस कमीशन का गठन ज़रूरी -वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया

वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया संबंध भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री के एन गुप्ता और अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी ने की। मुख्य वक्ताओं में एफ सी सी आई के सचिव श्री मुनीश गुप्ता, टी एन आई के मुख्य संपादक श्री सत्यम श्रीवास्तव एवम वरिष्ठ पत्रकार पी एस थपलियाल के साथ राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र भंडारी प्रमुख रहे। इस कार्यक्रम में देश भर से पत्रकार जुड़े जिसमें बिहार से श्री सरोज आचार्य, उत्तराखंड से संजय अग्रवाल, दिल्ली से देवेंद्र सिंह तोमर चंडीगढ़ से मंगल टाइम्स के संपादक आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने की। प्रमुख वक्त मुनीश गुप्ता ने अपने वक्तव्य में मीडिया की स्वतंत्रता, ई पेपर का भारत में भविष्य तथा उसकी रूपरेखा तथा अन्य विकशित देशों में इसका क्या स्वरूप है आदि विषय पर चर्चा की। सत्यम श्रीवास्तव ने पत्रकारों की स्वतंत्रता, प्रेस कौंसिल और पत्रकारों की सुरक्षा पर अपने विचार रखे। थपलियाल जी ने पत्रकारिता के मूल्यों तथा पत्रकारीता के गिरते आचरण पर चिंता जताई। आज के मुख अतिथि श्री के एन गुप्ता ने नई प्रेस कमीशन का गठन, पर जोर दिया तथा पत्रकारों के उत्पीड़न पर गहरी चिंता जताई। श्री भंडारी ने वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से सरकार से ई पेपर , मीडिया कमीशन, पत्रकारों का नेशनल रजिस्टर, सुरक्षा आदि विषयों पर सरकार को ज्ञापन देने तथा मिलकर बात करने का आश्वाशन दिया। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। दो घंटों तक चले इस वेबिनार में पत्रकारों और पत्रकारिता से संबंधित विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई। ई पेपर, प्रेस कमीशन , पत्रकारों का राष्ट्रीय रजिस्टर आदि ऐसे विषय है जिसे आज तक किसी भी संगठन ने नही उठाया है। वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने इस पर पहल की है।

Share This Article:

This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.