yandex
newsip
background-0
advertisement-0
background-1
advertisement-1
background-2
advertisement-2
background-3
advertisement-3
background-4
advertisement-4
background-5
advertisement-5
background-6
advertisement-6
background-7
advertisement-7
background-8
advertisement-8
background-9
advertisement-9
Indian Administration

रुपहले परदे के चकाचौघं फिल्मी सितारो के जीवन शैली के अनसुलझे प्रशन

रुपहले परदे के चकाचौघं फिल्मी सितारो के जीवन शैली के अनसुलझे प्रशन

(विनोद तकियावाला , स्वतंत्र पत्रकार) आज के सुचनातंत्र मे खास कर शोसल मीडिया व ब्हाट्स एप। युनिवसिर्टी के वायरल बाजार मे चारो ओर एक व्यार बह रहा है । सुंशात केस मामले की अनसुलझें की गुथ्थी अभी सुलझे की बजाय नित्य प्रतिदिन एक नये सितारे की कहानी बन कर नई उलझन बन कर आती है । एक पत्रकार होकर इस संदर्भ मे कई मीडिया मित्रो , शुभ चिन्तको राजनेताओ व समाज सेवी के चर्चा के दौरान मेरे समक्ष आती रहती है। इस अनसुलझे प्रशनो के झझावंत मे यह सोचने को विवस मुझे कर दिया है पर एक बात मेरी समझ में कभी नहीं आई कि ये फिल्म अभिनेता (याअभिनेत्री) ऐसा क्या करते हैं कि इनको एक फिल्म के लिए 50 करोड़ या 100 करोड़ रुपये मिलते हैं? सुशांत सिंह की मृत्यु के बाद यह चर्चा चली थी कि जब वह इंजीनियरिंग का टॉपर था तो फिर उसने फिल्म का क्षेत्र क्यों चुना?जिस देश में शीर्षस्थ वैज्ञानिकों , डाक्टरों , इंजीनियरों ,प्राध्यापकों , अधिकारियों इत्यादि को प्रतिवर्ष 10 लाख से 20 लाख रुपये मिलता हो, जिस देश के राष्ट्रपति की कमाई प्रतिवर्ष 1 करोड़ से कम ही हो-उस देश में एक फिल्म अभिनेता प्रतिवर्ष 10 करोड़ से 100 करोड़ रुपए तक कमा लेता है। आखिर ऐसा क्या करता है वह?देश के विकास में क्या योगदान है इन सिने सितारोका? आखिर वह ऐसा क्या करता है कि वह मात्र एक वर्ष में इतना कमा लेता है जितना देश के शीर्षस्थ वैज्ञानिक को शायद 100 वर्ष लग जाएं?आज जिन तीन क्षेत्रों ने देश की नई पीढ़ी को मोह रखा है, वह है – सिनेमा , क्रिकेट और राजनीति। इन तीनों क्षेत्रों से सम्बन्धित लोगों की कमाई और प्रतिष्ठा सभी सीमाओं के पार है। यही तीनों क्षेत्र आधुनिक युवाओं के आदर्श हैं,जबकि वर्तमान में इनकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगे हैं। स्मरणीय है कि विश्वसनीयता के अभाव में चीजें प्रासंगिक नहीं रहतीं और जब चीजें महँगी हों, अविश्वसनीय हों, अप्रासंगिक हों -तो वह देश और समाज के लिए व्यर्थ ही है,कई बार तो आत्मघाती भी।सोंचिए कि यदि सुशांत या ऐसे कोई अन्य युवक या युवती आज इन क्षेत्रों की ओर आकर्षित होते हैं तो क्या यह बिल्कुल अस्वाभाविक है? मेरे विचार से तो नहीं। कोई भी सामान्य व्यक्ति धन , लोकप्रियता और चकाचौंध से प्रभावित हो ही जाता है ।बॉलीवुड में ड्रग्स या वेश्यावृत्ति, क्रिकेट में मैच फिक्सिंग, राजनीति में गुंडागर्दी – इन सबके पीछे मुख्य कारक धन ही है और यह धन उनतक हम ही पहुँचाते हैं। हम ही अपना धन फूँककर अपनी हानि कर रहे हैं। मूर्खता की पराकाष्ठा है यह।*70-80 वर्ष पहले तक प्रसिद्ध अभिनेताओं को सामान्य वेतन मिला करता था। *30-40 वर्ष पहले तक क्रिकेटरों की कमाई भी कोई खास नहीं थी।*30-40 वर्ष पहले तक राजनीति भी इतनी पंकिल नहीं थी। धीरे-धीरे ये हमें लूटने लगे और हम शौक से खुशी-खुशी लुटते रहे। हम इन माफियाओं के चंगुल में फँस कर हमअपने बच्चों का, अपने देश का भविष्य को बर्बाद करते रहे।50 वर्ष पहले तक फिल्में इतनी अश्लील और फूहड़ नहीं बनती थीं। क्रिकेटर और नेता इतने अहंकारी नहीं थे – आज तो ये हमारे भगवान बने बैठे हैं। अब आवश्यकता है इनको सिर पर से उठाकर पटक देने की – ताकि इन्हें अपनी हैसियत पता चल सके। तभी चर्चा के दौरान कुछ सफेद पोश धारी लोग शामिल हो गये। औपचारिकता पुरी हुई आप मे सक्षिप्त परिचय के दौरान उन्होने बताया कि ” हमलोग राजनीति करते हैं ।”वे समझ नहीं सके इस उत्तर को । मेरे तरफ मे जिज्ञासा व पिपासा वश मेरी ओर सबकी नजरे थी। मै उनके अन्दर उटने वाली झज्जावंत की लहरो को शान्त करने के लिए कहा कि मै पत्रकार हुँ तथा विगत दो दशको से पत्रकारिता करता हूँ। यही से मेरी आजीविका चलती है। सुबह-शाम दिन में राष्ट ‘ निमार्ण मेअपना दायित्व निभाता हूँ ।” एक सदस्य ने झेंपते हुए कहा है कि भारतीय नेताओं के पास इसका कोई उत्तर ही न था। बाद में एक सर्वेक्षण से पता चला कि भारत में 6 लाख से अधिक लोगों की आजीविका राजनीति से चलती थी। आज यह संख्या करोड़ों में पहुंच चुकी है। कुछ महीनों पहले ही जब कोरोना से यूरोप तबाह हो रहा था , डाक्टरों को लगातार कई महीनों से थोड़ा भी अवकाश नहीं मिल रहा था , शिक्षाशास्त्री आदि न होकर अभिनेता, राजनेता और खिलाड़ी होंगे , उनकी स्वयं की आर्थिक उन्नति भले ही हो जाए , देश की उन्नत्ति कभी नहीं होगी। सामाजिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक, रणनीतिक रूप से देश पिछड़ा ही रहेगा हमेशा। ऐसे देश की एकता और अखंडता हमेशा खतरे में रहेगी।जिस देश में अनावश्यक और अप्रासंगिक क्षेत्र का वर्चस्व बढ़ता रहेगा, वह देश दिन-प्रतिदिन कमजोर होता जाएगा। देश में भ्रष्टाचारी व देशद्रोहियों की संख्या बढ़ती रहेगी, ईमानदार लोग हाशिये पर चले जाएँगे व राष्ट्रवादी लोग कठिन जीवन जीने को विवश होंगे।सभी क्षेत्रों में कुछ अच्छे व्यक्ति भी होते हैं। उनका व्यक्तित्व मेरे लिए हमेशा सम्माननीय रहेगा ।आवश्यकता है । हम प्रतिभाशाली,ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, समाजसेवी, जुझारू, देशभक्त, राष्ट्रवादी, वीर लोगों को अपना आदर्श बनाएं । नाचने-गानेवाले, ड्रगिस्ट, लम्पट, गुंडे-मवाली,भाई-भतीजा-जातिवाद और दुष्ट देशद्रोहियों को जलील करने और सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक रूप से बॉयकॉट करने की प्रवृत्ति विकसित करनी होगी हमें। यह आप के ऊपर निर भर करता है अपने जिगर के टुक रे के भविष्य के ताने बाने किस रूप बुन कर स्वर्णिम तैयार करना चाहते है ।

Share This Article:

This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.