ऋषिकेश, 19 जून, 2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री राजीव विश्नोई ने विद्युत मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में माननीय विद्युत, आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल के कर-कमलों से राजभाषा ज्योति शील्ड ग्रहण किया। उनके साथ निदेशक (कार्मिक) श्री शैलेंद्र सिंह भी इस सम्मान के साक्षी बने। इस अवसर पर विद्युत राज्यमंत्री श्री श्रीपाद नाईक, सचिव (विद्युत) श्री पंकज अग्रवाल, मुख्य अभियंता (प्रभारी राजभाषा) श्री धीरज कुमार श्रीवास्तव सहित मंत्रालय के अधीनस्थ उपक्रमों के प्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
श्री विश्नोई ने इस उपलब्धि को टीएचडीसी के समस्त कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया और कहा कि संगठन अपनी व्यावसायिक प्रगति के साथ-साथ राजभाषा के प्रति अपने दायित्वों को भी पूरी निष्ठा से निभा रहा है। श्री शैलेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि वर्ष 2023-24 में राजभाषा नीति के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। टीएचडीसी ने मंत्रालय के अन्य संस्थानों को पीछे छोड़ते हुए यह शील्ड हासिल की। उल्लेखनीय है कि इसी अवधि के लिए टीएचडीसी को गृह मंत्रालय द्वारा प्रथम राजभाषा कीर्ति पुरस्कार और हरिद्वार नराकास द्वारा राजभाषा वैजयंती प्रथम पुरस्कार से भी नवाजा गया था। इस समारोह में टीएचडीसी की राजभाषा पत्रिका ‘पहल’ के 35वें अंक का विमोचन भी किया गया, जिसने संगठन की हिंदी के प्रति प्रतिबद्धता को और उजागर किया।













































