yandex
newsip
background-0
advertisement-0
background-1
advertisement-1
background-2
advertisement-2
background-3
advertisement-3
background-4
advertisement-4
background-5
advertisement-5
background-6
advertisement-6
background-7
advertisement-7
background-8
advertisement-8
Indian Administration

Power Grid आने वाले वित्त वर्ष में 18000 करोड़ रुपये कैपेक्स का लक्ष्य-आर के त्यागी

Power Grid आने वाले वित्त वर्ष में  18000 करोड़ रुपये  कैपेक्स का लक्ष्य-आर के त्यागी
Gurugram : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की 35वीं वार्षिक आम बैठक वर्चुअल मोड के माध्यम से आयोजित की गई। इस बैठक में कंपनी की गतिविधियों और वित्तीय प्रदर्शन पर चर्चा की गई। पावर ग्रिड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री आर के त्यागी ने कंपनी की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। श्री त्यागी ने एनर्जी ट्रांजिशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस हेतु पावरग्रिड की प्रतिबद्धता उल्लेखित की | पिछले वित्त वर्ष में पावरग्रिड की पारेषण प्रणाली की उपलब्धता श्रेष्ठतम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रही | कंपनी ने 4036 सर्किट किलोमीटर की पारेषण लाइन एवं 19,720 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर ग्रिड में सम्मिलित किए | आने वाले वित्त वर्ष में कंपनी का लक्ष्य 18000 करोड़ कैपेक्स है | आने वाले समय में कंपनी बैटरी स्टोरेज और ग्रीन हाइड्रोजन के पायलट प्रोजेक्ट में भी निवेश करेगी| सम्मिलित शेयरधारकों ने कंपनी की उपलब्धियों की सराहना की एवं इसके उज्जवल भविष्य और विकास पर भरोसा व्यक्त किया | बैठक में शेयरधारकों ने कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट और लेखा परीक्षा रिपोर्ट को मंजूरी दी। इसके अलावा, बैठक में कंपनी के निदेशक मंडल में बदलावों पर भी चर्चा की गई। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी पारेषण कंपनी है, जो देश के विद्युत ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कंपनी की वार्षिक आम बैठक में इसकी गतिविधियों और प्रदर्शन पर चर्चा करना महत्वपूर्ण है। कुछ महत्वपूर्ण बिंदु: – पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की 35वीं वार्षिक आम बैठक वर्चुअल मोड के माध्यम से आयोजित की गई। – बैठक में कंपनी की गतिविधियों और वित्तीय प्रदर्शन पर चर्चा की गई। – शेयरधारकों ने कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट और लेखा परीक्षा रिपोर्ट को मंजूरी दी। – बैठक में कंपनी के निदेशक मंडल में बदलावों पर चर्चा की गई।

Share This Article:

This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.