नई दिल्ली : देश की प्राइम एजेंसी CBI ने २० बिल्डरों पर शिकंजा कसा है , सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिल्डरों ने घर ख़रीदने वालों से पैसे तो लिए पर जितनी रकम ली गई उसके बदले में उन्हें वो सुविधाएं नहीं दी गईं जो दी जानी चाहिएँ थीं ।
घर ख़रीदने वाले काफ़ी परेशान थे जिसे ले कर कई बार कई अफसरों से मिलने के बाद भी उनकी शिकायत का कोई समाधान नहीं हो रहा था । जब मामले ने तूल पकड़ा तो CBI को केस सौंपा गया ।
ऐसा कहा जा रहा है की अब CBI बिल्डरों के पूरे नेक्सस का पर्दाफ़ाश करेगी ।इल्ज़ाम है कि बिल्डरों का नेक्सस बहुत बड़ा होता है जिस में नेताओं से ले कर संबंधित विभाग के अधिकारी भी शामिल होते हैं ।
NewsIP द्वारा North South Zone शहादरा उपायुक्त से संपर्क किया था ताकि दिलशाद कॉलोनी या इस जोन के तहत बिल्डरों की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके । कॉलोनी के बिल्डरों की शिकायत के मामले काफी दिनों से लंबित पड़े हैं , आखिर क्यों इन मामलों में अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और पूरे जोन में कुल कितनी शिकायत विभाग को मिली हैं और उन पर क्या कार्यवाही की जा रही है ?
शाहदरा उपायुक्त कार्यालय ने विभाग के इंजीनियर श्री मीना से इस बारे में पूरी जानकारी प्रेषित करने हेतु अग्रसर किया है।

















































