News Flash…इसके अंतर्गत, हरित हाइड्रोजन के आधार पर चलने वाले वाहनों के पायलट परियोजनाएं मंत्रालय और योजना कार्यान्वयन एजेंसियों के माध्यम से लागू की जाएंगी। यह स्कीम बसों, ट्रकों और 4-व्हीलरों में हरित हाइड्रोजन के उपयोग की तकनीकों की समर्थन करेगी, साथ ही हाइड्रोजन रिफ्यूलिंग स्टेशन्स के विकास का भी समर्थन करेगी। इस स्कीम का बजट 2025-26 तक 496 करोड़ रुपए है, जिससे ट्रांसपोर्ट सेक्टर में हरित हाइड्रोजन के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।
हरित हाइड्रोजन यातायात का बजट 2025-26 तक 496 करोड़ रुपए

This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.














































