14 दिसम्बर, नमो गंगे ट्रस्ट ने हिंडन छट घाट पर वृक्षारोपण का कार्य किया | नमो गंगे ट्रस्ट एक गैर लाभकारी संगठन है जो पिछले कई वर्षों से पर्यावरण को संजोने का कार्य कर रहा है| नमो गंगे की टीम के द्वारा मिशन स्वच्छ व स्वस्थ-गाजियाबाद के तहत संस्थान के चेयरमैन श्री विजय शर्मा जी के नेतृत्व में हिंडन नदी के स्वच्छता के संबंध में जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान व वृक्षारोपण का कार्य हिंडन छठ घाट पर किया गया। नमो गंगे ट्रस्ट ने जिले के सभी नागरिकों से हिंडन स्वच्छता व वृक्षारोपण में सहयोग की अपील की।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता श्री मुकेश शुकला जी ने कहा की नमो गंगे हिंडन की स्वच्छता और निर्मलता को लेकर गंभीर है नमो गंगे ट्रस्ट जिले की पर्यावरण समिति का भी सदस्य है इस दृष्टि से भी उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। नमो गंगे ट्रस्ट हिंडन को उसके पुराने स्वरूप में वापस लाने के प्रति सक्रिय है और इसके लिए समय समय पर वृ़क्षारोपण, स्वच्छता अभियान, जागरूकता अभियान का कार्यक्रम हिंडन नदी पर पहले भी करता रहा है उन्होने ट्रस्ट के बाकी सामाजिक कार्यों की भी सराहना की व ज्यादा से ज्यादा लोगो को नमो गंगे ट्रस्ट के साथ जुड़ने की अपील की है | इस कार्यक्रम के माध्यम से बड़ी मात्रा में हिंडन नदी के घाट पर वृक्षारोपण किया गया, इसी के साथ साथ नमो गंगे हिंडन घाट पर पिछले ३ माह से लगातार सुबह शाम आरती कर रहे जिससे हिंडन पर सफाई भी कायम की जा रही है ताकि लोगो की धार्मिक आस्था भी इससे जुड़ सके |
इस मौके पर आचार्य श्री कृष्ण कुमार जी सामाजिक कार्यकर्ता, श्री मनोज त्यागी जी सामाजिक कार्यकर्ता व श्री रविन्द्र शर्मा जी भी मौजूद रहे | इस कार्य में निगम की टीम व स्थानीय युवा साथियों का पूरा सहयोग व वालंटियर्स का सहयोग भी नमो गंगे ट्रस्ट को प्राप्त हुआ। नमो गंगे ट्रस्ट का मानना है कि जिले का प्रत्येक नागरिक पर्यावरण संरक्षण के लिए सच्चा प्रहरी बनने की क्षमता रखता है जरूरत है उसको जागरूक व प्रेरित करने की जो कार्य नमो गंगे संस्थान के माध्यम से लगातार किया जा रहा है।
नमो गंगे ट्रस्ट ने हिंडन घाट पर किया वृक्षारोपण, साथ आये कई विशिष्ट अधिकारी

This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.















































