हिंदू ब मुस्लिम धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार कराया गया सामूहिक विवाह–पवन कुमार — जिलाधिकारी

बागपत ,आशीर्वाद रिसोर्ट बागपत में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी पवन कुमार की उपस्थिति में 119 दंपत्ति जोड़ों का विवाह कराया गया जिसमें समस्त जिला प्रशासन उपस्थित रहा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नवयुवक दंपतियों को प्रदा गृहस्ती की सामग्री दी गई जिसमें बर्तन स्टील 1 परात ,फूल प्लेट 6 , 6 हाफ प्लेट ,गिलास 6 ,चम्मच 12 ,डोंगे 3,डोगा चम्मच 3, रईस ट्रे एक ,रईस ट्रे चमचा एक ,जग एक ,कटोरी 6 ,हलवा प्लेट 6।
1 जोड़ी पायल चांदी, 2 जोड़ी बिछिया चांदी, एक पगड़ी ,एक पटका, चार साड़ी, 5 सूट ,1 जोड़ी पेंट शर्ट ,सफारी सूट 1 जोड़ी ,चादर एक ,प्रेशर कुकर एक ,कंबल एक ,तोलिया एक समान शासन की मंशा अनुसार जिला प्रशासन की तरफ से दिया गया।
तथा ₹35000 की नगद धनराशि विवाह जोड़े के खाते में भेजी गई।
नवविवाहित जोड़े को विवाह की यादगार में पर्यावरण का संरक्षण देने के लिए पर्यावरण को अच्छा बनाए रखने के लिए पौधा लगाने के लिए सभी नव दंपति जोड़ों को प्रेरित किया गया ।
और विवाह समारोह में धर्म के रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न हुआ जिसमें हिंदू जोड़ों के लिए हिंदू धर्म के रीति रिवाज के अनुसार फेरे हुए जबकि मुस्लिम धर्म के अनुसार निकाह पढ़ा गया।
68 मुस्लिम विवाह हुए जबकि 51हिंदू विवाह हुए सभी नव दंपत्ति विवाह करके अत्यधिक प्रसन्न मुद्रा में थे ।
और वर वधु के साथ आए मेहमानों को व सभी के आने जाने वालों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से खाने- पीने लंच की व्यवस्था की गई थी मान सम्मान के साथ विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ और सभी को अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा बधाई व आशीर्वाद दिया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी पीसी जायसवाल जिला समाज कल्याण अधिकारी विमल कुमार ढाका जिला विकास अधिकारी हुबलाल जिला कार्यक्रम अधिकारी बीना बजाज समस्त खंड विकास अधिकारी ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र धमा जिला पंचायत सदस्य आदि उपस्थित रहे । (ताज़ीम राणा बागपत)
This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.