By Mohit Tyagi : गाजियाबाद, 28 जून 2025 — पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में आयोजित एक अहम अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने ट्रांस हिंडन क्षेत्र के समस्त अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर कई कड़े और व्यावहारिक निर्देश जारी किए।
अपराधों की रोकथाम, लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण और संपत्ति संबंधी अपराधों जैसे चोरी, लूट व वाहन चोरी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में AI तकनीक, गूगल मैपिंग, और स्मार्ट निगरानी प्रणाली जैसी आधुनिक रणनीतियों को लागू करने पर बल दिया गया।
पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को पूरी सख्ती से लागू किया जाएगा। प्रत्येक एफआईआर दर्ज करने की जिम्मेदारी के साथ-साथ उन्होंने जनता से संवाद को बेहतर करने और विश्वास को मजबूत करने की आवश्यकता भी दोहराई।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सावन व आगामी त्योहारों को लेकर यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, और सीमा चेकिंग को लेकर पहले से ही व्यापक योजना बनाई जाए।
निष्कर्षतः, यह गोष्ठी केवल अपराध नियंत्रण का मूल्यांकन नहीं थी, बल्कि यह इशारा करती है कि गाजियाबाद की पुलिस व्यवस्था अब टेक्नोलॉजी, पारदर्शिता और जवाबदेही के समन्वय से एक नई दिशा की ओर बढ़ने की तैयारी में है।

















































