yandex
newsip
background-0
advertisement-0
background-1
advertisement-1
background-2
advertisement-2
background-3
advertisement-3
background-4
advertisement-4
background-5
advertisement-5
background-6
advertisement-6
background-7
advertisement-7
background-8
advertisement-8
background-9
advertisement-9
Indian Administration

कांग्रेस को दुर्भावना की राजनीति से बाज आ जाना चाहिए-जगत प्रकाश नड्डा

कांग्रेस को दुर्भावना की राजनीति से बाज आ जाना चाहिए-जगत प्रकाश नड्डा

(नई दिल्ली)भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गाँधी द्वारा तथाकथित व्हाट्सअप जासूसीमामले पर दिए गए तथ्यहीन बयान की कड़ी भर्त्सना की और कहा कि सोनिया गाँधी का बयान भ्रामक, झूठा और देश को गुमराह करने वाला है. भारतीय जनता पार्टी दुर्भावना से ग्रस्त इस बयान की कड़ी निंदा करती है.श्री नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि सोनिया गाँधी को देश की जनता के सामने पहले इस तथ्य पर प्रकाश डालना चाहिए कि यूपीए के शासनकालमें 10 जनपथ में किसे पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी की जासूसी के लिए अधिकृत किया गया था जब वे कांग्रेस की तत्कालीन यूपीएसरकार में मंत्री थे. इतना ही नहीं, सोनिया गाँधी को इस पर भी जवाब देना चाहिए कि आर्मी चीफ के पद पर रहते हुए श्री वी के सिंह की जासूसीकांग्रेस सरकार में किसने करवाई थी? ऐसा प्रतीत होता है कि सोनिया गाँधी शायद कांग्रेस की यूपीए सरकारों के समय साजिश के तहत हुई कईहस्तियों की जासूसी पर ही अपनी राय जाहिर कर रही हैं.

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को दुर्भावना की राजनीति से बाज जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वहाट्सअप जासूसी के इस मामले मेंसरकार का कोई लेना देना ही नहीं है. सरकार इस मामले में अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुकी है. आईटी मंत्रालय ने इस संबंध में कई कदम उठाये हैंजिसके बारे में पहले ही देश की जनता जानती है. किसी थर्ड पार्टी गतिविधियों को सीधे सरकार से जोड़ देना कांग्रेस पार्टी के वैचारिक दिवालियेपन कोदिखाता है ज्ञात हो कि इस विषय में सरकार ने न केवल व्हाट्सअप से इसका जवाब माँगा है बल्कि ये भी पूछा है कि जासूसी की जानकारी सरकार को क्यों नहीं दीजबकि ये वाकया मई के महीने का ही है.

Share This Article:

This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.