सैंज : जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बंजार मंडल के दो बार अध्यक्ष रहे ओम प्रकाश ठाकुर को भाजपा औद्योगिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाया गया है। प्रदेश भाजपा औद्योगिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुमित शर्मा ने इसी इसकी अधिसूचना जारी कर बाकायदा इस संबंध में अधिकृत पत्र के जरिए जिला भाजपा को भी सूचित कर दिया है, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी छा गई है। सैंज के रहने वाले युवा नेता ओम प्रकाश ठाकुर विद्यार्थी परिषद की उपज है तथा कुल्लू कॉलेज से राजनीति की सीख सीखने के बाद बंजार भाजपा के दो बार अध्यक्ष रहे तथा जिला भाजपा में विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन रात एक किए ।ओम प्रकाश ठाकुर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी रहे तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों में विस्तारक के रूप में कार्य करते हुए भाजपा हाईकमान का दिल जीत लिया। बंजार क्षेत्र के इस युवा नेता के कार्य को देखते हुए प्रदेश भाजपा ने उन्हें जिला कुल्लू औद्योगिक प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया है ।ओम प्रकाश ठाकुर ने जिला संयोजक बनाने पर भाजपा हाईकमान का हार्दिक आभार व्यक्त किया है तथा उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन मंत्री पवन राणा,शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर, मंडी संसदीय क्षेत्र के संगठन मंत्री सुरेश शर्मा ,मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु भाई धर्मा ,बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, प्रदेश औद्योगिक प्रकोष्ठ के संयोजक सुमित शर्मा, जिला भाजपा कुल्लू के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है ,उसमें खरा उतरने का प्रयास करूंगा। तथा भाजपा को और मजबूती देने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। भाजपा नेता ने कहा वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में काम करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार डबल इंजन में काम कर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। राज्य में सड़कों के जाल बिछ रहे हैं ,लोगों को घर-घर में पीने के पानी की सुविधा प्रदान की जा रही है। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार एहम भूमिका निभा रही है तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फ्रंट लाइन पर इसका नेतृत्व करते हुए प्रदेश में कोरोना महामारी को बड़ी ही संजीदगी के साथ कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाई ।भाजपा नेता ने कहा की आगामी पंचायत तथा स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के संबंधित उम्मीदवारों को फिर से जिताने में कड़ा प्रयास करेंगे तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याण नीतियों को गांव गांव तक पहुंचा कर लोगों को भाजपा से जोड़ने की रणनीति तय करेंगे ।उधर सैंज के युवा नेता को जिला औद्योगिक प्रकोष्ठ का संयोजक बनाने पर बाजार भाजपा ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है।
सैंज के ओम प्रकाश ठाकुर बने भाजपा औद्योगिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक
- By News IP
- Last Updated On: Sep 15, 2020

Share This Article:
You May Also Like
जब मैं हिमाचल विधान सभा में विपक्ष का नेता था तब मोदी जी प्रदेश के प्रभारी थे-जगत प्रकाश नड्डा
Aug 24, 2022
भारतीय जनता पार्टी के सदर आली ज़नाब जगत प्रकाश नड्डा ने एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में Modi@20 किताब पर एक परिचर्चा में अपने इज़हारे ख्यालात से रू ब रू कराया आपने ,वज़ीर ए आज़म ज़नाब नरेन्द्र मोदी के किरदार पर तफ़सील से चर्चा करते हुए इसकी ख़ास नुखतों पर रोशनी डाली, इस प्रोग्राम में […]
Will BJP sound the poll bugle for the 2024 elections from Meeruth
Aug 14, 2022
New Delhi : On the appeal of our Prime Minister Shri Narendra Modi ji the entire country and all citizens are celebrating the Azadi Ka Amrit Mahotsav ‘ and we are all unfurling the Tricolour on top of our houses, commercial establishments and offices to show our patriotism and enlightening the entire nation. Today the […]
बंजार में नए BDO केहर सिंह ने संभाला कार्यभार
Aug 21, 2020
शिमला : बंजार ग्रामीण क्षेत्र की सभी पंचायतों का दौरा करूंगा और समस्याओं का समाधान समय से पहले करूंगा और जो भी कार्य चल रहे हैं उन्हें निरंतर चलाया जाएगा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा सरकार के दिशा निर्देश अनुसार समय से पहले सभी कार्य पूरे किए जायँगे- केहर […]
तीन पंचायतों को 4 साल बाद मिला ग्राम सेवक
Aug 20, 2020
शिमला : सैंज- बंजार विकास खंड की तीन पंचायतों को चार साल बाद ग्राम सेवक मिल गया है। ग्राम पंचायतों शेंशर, देहुरिधार, कनोंन पंचायतो में चार साल बाद ग्राम रोजगार के पद पर रचना ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने बताया कि रुके पड़े सभी विकास कार्यो को निपटाया जाएगा
स्कूल के बच्चों को फोन सिग्नल की परेशानी की समस्या से पड़ाईं में बाधा
Aug 17, 2020
शिमला : आजसैन्ज संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल व गाढ़ा पाली पंचायत के जनता ने डीसी कुल्लू को एक ज्ञापन सौंपा और मांग रखी की गाढ़ा पारली पंचायत के मैल मझान शुगाडा शक्ति मरोड़ ब चेनगा में फोन सिगनल ना होने के कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है सैन्ज संघर्ष समिति के प्रधान […]
बंजार विधानसभा को पर्यटन के क्षेत्र में उभारने के लिए सरकार ने की कवायद तेज
Jul 22, 2020
कुल्लू : बंजार विधानसभा को पर्यटन के क्षेत्र में उभारने के लिए सरकार ने कवायद तेज कर दी है जिसके तहत मंगलवार को स्थानीय विधायक व पर्यटन विभाग ने क्षेत्र का दौरा किया l विधायक सुरेन्द्र शौरी ने पूरे दलबल के साथ लारजी झील का दौरा किया और वॉटर स्पोर्ट्स को लेकर भी जायजा किया […]
This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.






















































