yandex
newsip
background-0
advertisement-0
background-1
advertisement-1
background-2
advertisement-2
background-3
advertisement-3
background-4
advertisement-4
background-5
advertisement-5
background-6
advertisement-6
background-7
advertisement-7
background-8
advertisement-8
background-9
advertisement-9
Indian Administration

जब मैं हिमाचल विधान सभा में विपक्ष का नेता था तब मोदी जी प्रदेश के प्रभारी थे-जगत प्रकाश नड्डा

जब मैं हिमाचल  विधान सभा में विपक्ष का नेता था तब मोदी जी प्रदेश के प्रभारी थे-जगत प्रकाश नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के सदर आली ज़नाब जगत प्रकाश नड्डा ने एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में Modi@20 किताब पर एक परिचर्चा में अपने इज़हारे ख्यालात से रू ब रू कराया आपने ,वज़ीर ए आज़म ज़नाब नरेन्द्र मोदी के किरदार पर तफ़सील से चर्चा करते हुए इसकी ख़ास नुखतों पर रोशनी डाली, इस प्रोग्राम में कबले मरकज़ी वज़ीर और भाजपा के आला लीडर ज़नाब प्रकाश जावड़ेकर, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री वैजयंत जय पांडा, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती अलका गुर्जर, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता और पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विजय गोयल समेत कई ख़ास लीडरान ने अपनी हाज़िरी दर्ज कराई।

अपने शुरुआती ख्यालात का इज़हार करते हुए नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी “वन लाइफ – वन मिशन” की उक्ति को चरितार्थ करते हुए सार्थक रूप में जीते हैं। उनके जीवन का हर क्षण, हर पल देश की सेवा और देश के विकास के लिए समर्पित रहता है। ऐसे महान व्यक्तित्व के जीवन पर इतने कम समय में चर्चा नामुमकिन है। मोदी @20 पुस्तक,प्रधानमंत्री जी के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं, उनकी कार्यशैली और उनके दर्शन को रेखांकित करती है। सार्वजनिक जीवन के 50 वर्ष और संवैधानिक पद पर पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में प्रशासनिक प्रमुख के रूप में 20 वर्ष – उनका पूरा जीवन निष्कलंक और राष्ट्र की सेवा के प्रति सदैव रहा है। यह एक अद्वितीय रिकॉर्ड है। हर दिन, हर क्षण, हर पल – हमारे प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता बढ़ती ही गई है। मैं चाहूंगा कि आप सब इस पुस्तक को जरूर पढ़ें। खासकर, सामाजिक और राजनैतिक विषयों में रुचि रखने वालों को ये पुस्तक जरूर पढ़ना चाहिए।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की सोच के स्केल को ऊपर उठाने का कार्य किया है। श्री नरेन्द्र मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने डंके की चोट पर आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की। देश की आजादी के समय से लंबित जम्मू-कश्मीर की समस्या का स्थायी समाधान किया हमारे प्रधानमंत्री जी ने और उन्होंने देश में एक विधान, एक प्रधान और एक संविधान का सपना साकार कर दिखाया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का सपना है – Dreams Meet Delivery. देश के सपनों को साकार करने का महती कार्य किया है हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने। इसमें आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कार्य करने के तरीके को पांच पिलर्स के आधार पर व्याख्यायित किया गया है। ये पांच पिलर्स हैं – पीपल फर्स्ट, पॉलिटिक्स ऑफ़ यूनिटी एंड डेवलपमेंट, इन्क्लूसिव इकॉनमी, पैराडाइन शिफ्ट इन गवर्नेंस और वसुधैव कुटुम्बकम। पीपल फर्स्ट मतलब देश के नागरिकों का हित सबसे पहले। पॉलिटिक्स ऑफ़ यूनिटी एंड डेवलपमेंट का मतलब है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। यह महज एक नारा नहीं है बल्कि यह तो एकात्म मानववाद की धारणा से निकला है। इन्क्लूसिव इकॉनमी मतलब सर्वांगीण विकास। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने इनफॉर्मल इकॉनमी को फॉर्मल बनाने की पहल की। 2014 में देश में केवल पौने तीन करोड़ बैंक एकाउंट थे जबकि विगत 8 वर्षों में लगभग 45 करोड़ बैंक एकाउंट खोले जा चुके हैं। आज लाभार्थियों का पैसा सीधे उनके बैंक एकाउंट में जाता है। हमारी सरकार की हर सोच में वसुधैव कुटुंबकम की सोच है। कोविड के दौरान जहाँ देश में 200 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये गए, वहीं हमने दुनिया के 100 देशों तक वैक्सीन पहुंचाए और 20 देशों को तो करोड़ों वैक्सीन हमने मुफ्त में दिए।

मोदी @20 में अपने-अपने क्षेत्र में प्रसिद्ध समाज जीवन के विशिष्ट हस्तियों ने अपने-अपने नजरिये से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व के बारे में अलग-अलग चैप्टर लिखा है। सपने कैसे साकार होते हैं और आम जनता के जीवन में कैसे बदलाव आता है, उन तक योजनाओं की डिलीवरी कैसे पहुँच रही है – इसके लिए यह पुस्तक अवश्य पढ़ना चाहिए। इस पुस्तक से आदरणीय प्रधानमंत्री जी की पॉलिसी मेकिंग प्रोसेस के प्रति सोच भी पता चलती है। उन्होंने हमेशा देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के सशक्तिकरण की बात की है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी रेवड़ियाँ बांटने में नहीं बल्कि देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हैं और इसी के लिए काम करते हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि चाहे उज्ज्वला योजना हो, उजाला योजना हो, सौभाग्य योजना हो, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ’ अभियान हो, महिलाओं को सेना में स्थान देना हो, हेल्थ इंडिकेटकर्स के सारे पैरामीटर में सुधार हो, किसान कल्याण की बात हो या फिर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के कल्याण की बात हो – हर क्षेत्र में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने नई पहल की है। श्री नरेन्द्र मोदी जी ये कार्य गुजरात में अपने मुख्यमंत्रित्व काल से कर रहे हैं। उनकी पहल से मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी आई है, गर्भवती महिलाओं की चिंता की गई है और लिंगानुपात में भी महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। किसान कल्याण की बात तो बहुत सारे नेता करते हैं लेकिन सही मायनों में आजादी के 75 वर्षों में यदि किसी ने किसान कल्याण के लिए काम किया है तो वे केवल और केवल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं चाहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हो, स्वायल हेल्थ कार्ड हो, नीम कोटेड यूरिया हो, फसल बीमा योजना हो या किसानों को पेंशन देने की योजना हो। कोविड के दौरान पूरी दुनिया की इकॉनमी धाराशायी लड़खड़ा गई थी लेकिन हमारी इकॉनमी स्टेबल थी। इस दौरान हमारी इन्वेस्टमेंट भी बढ़ी और एक्सपोर्ट भी बढ़ गया। यह माहौल ईज ऑफ़ डूइंग में सुधार से संभव हुआ।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हर तीन महीने पर ‘सीएम कांफ्रेंस’ की पहल की है। उनके मार्गदर्शन में पार्टी में ‘गुड गवर्नेंस सेल’ बना है। उनका स्पष्ट मानना है कि हम लोग कुर्सी पर बैठने नहीं आये है बल्कि देश और प्रदेश का विकास करने आये हैं। रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म उनका ध्येय रहा है। मोदी @20 पुस्तक राजनैतिक जीवन के हर कार्यकर्ता के जीवन में बदलाव लाने वाला एवं उनके जीवन को एक नया अकार देने वाला महत्वपूर्ण उपकरण है। हम सभी को इसे अवश्य पढ़ना चाहिए और देश के विकास में अपनी भूमिका को निर्धारित करते हुए कटिबद्ध भाव से जुट जाना चाहिए।

Share This Article:

This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.