yandex
newsip
background-0
advertisement-0
background-1
advertisement-1
background-2
advertisement-2
background-3
advertisement-3
background-4
advertisement-4
background-5
advertisement-5
background-6
advertisement-6
background-7
advertisement-7
background-8
advertisement-8
background-9
advertisement-9
Indian Administration

मैंने यूपी में ब्राह्मण और दलितों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई थी, इसलिए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया – संजय सिंह

मैंने यूपी में ब्राह्मण और दलितों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई थी, इसलिए  देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया – संजय सिंह

राज्यसभा सांसद और ‘आप’ के वरिष्ठ नेता श्री संजय सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार को उनके खिलाफ राजनीति से प्रेरित राजद्रोह का मामला दर्ज करने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि योगी सरकार द्वारा उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई का मुख्य कारण यह है कि वह यूपी में ब्राह्मणों और दलितों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार पर लगातार आवाज उठा रहे हैं। श्री संजय सिंह ने कहा कि 12 विभिन्न राजनीतिक दलों के 37 सांसद एकजुटता के साथ मेरे साथ हैं और उन्होंने माननीय राज्यसभा सभापति से इस मुद्दे के खिलाफ जांच कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, टीएमसी, सपा, शिवसेना, राजद, टीआरएस, टीडीपी, डीएमके, अकाली दल, एनसीपी और कई अन्य सांसदों ने उनका समर्थन किया है। श्री संजय सिंह ने कहा कि माननीय राज्यसभा के सभापति ने सदन को यह सुनिश्चित किया है कि इस मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि 20 सितंबर को वह लखनऊ पुलिस के सामने पेश होंगे। अपना पूरा जीवन देश और समाज की सेवा में समर्पित करने के बाद आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मेरे खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कह रहे हैं कि मैं देशद्रोही हूं। पिछले 3 महीने में लगभग 13 मुकदमे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुझ पर लगाए हैं। 3 महीने में 13 मुकदमे उत्तर प्रदेश में आज तक किसी माफिया के खिलाफ नहीं हुए।

प्रश्न यह उठता है कि यह मुकदमा मेरे खिलाफ क्यों किया गया? उसका जवाब यह है, क्योंकि मैंने उत्तर प्रदेश में हो रही ज्यादतियों और अपराध के खिलाफ आवाज उठाई, क्योंकि मैंने उत्तर प्रदेश में हो रही ब्राह्मणों की हत्याओं का मामला उठाया, क्योंकि मैंने उत्तर प्रदेश में हो रही दलितों की हत्या का मामला उठाया, क्योंकि मैंने उत्तर प्रदेश में पाल समाज, यादव समाज, निषाद समाज, मौर्य समाज तथा अन्य दलित समाजों के साथ हो रहे अत्याचारों का मामला उठाया। बीते कुछ समय में उत्तर प्रदेश में हुए बड़े हत्या कांड में मारे गए कुछ लोगों का उदाहरण देते हुए संजय सिंह ने कहा क्योंकि मैंने पत्रकार विक्रम, तीन बार के पूर्व विधायक निवेन्द्र मिश्रा, संजीत यादव, बृजेश पाल, रिक्शा चलाने वाले दलित युवक मोहित और ऐसे अन्य कई लोगों की हत्याओं के मामलों को मीडिया और जनता के सामने उठाया। उन्होंने कहा कि यह मामला मेरे खिलाफ इसलिए लगाया गया है, क्योंकि कोरोना महामारी के इस दौर में जब पूरा देश समस्याओं से जूझ रहा है, हजारों लोगों की रोजाना मृत्यु हो रही है, प्रतिदिन हजारों की संख्या में नए केस निकल कर आ रहे हैं, लोग रोजगार से, भूख से पीड़ित है ऐसे समय में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार थर्मामीटर खरीदने में, ऑक्सीमीटर खरीदने में करोड़ों रुपए का घोटाला कर रही है, और मैंने उस मामले को मीडिया और जनता के सामने रखा, इसीलिए मेरे खिलाफ यह मुकदमे किए जा रहे हैं।

संजय सिंह ने कहा योगी जी बताएं 800 रुपए का ऑक्सीमीटर 5000 रुपए में, 1600 रुपए का थरमामीटर 13000 रुपए में क्यों खरीदा? ऐसे कोरोना महामारी के काल में जब लोग मर रहे हैं, योगी सरकार शमशान में दलाली करने का काम कर रही है। एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आजकल चल रहे अपराधों के मामले में जब हमने एक सर्वे कराया, हमने उत्तर प्रदेश की जनता से पूछा कि क्या उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जातिवादी सरकार है, तो बेहद ही चैंकाने वाले आंकड़े सामने निकल कर आए, 63 प्रतिशत जनता ने कहा कि हां, योगी सरकार जातिवादी सरकार है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लूट की, हत्याओं की, बलात्कार की घटनाएं होना देशद्रोही नहीं है, परंतु यदि इन घटनाओं पर मैंने प्रश्न पूछ लिया तो प्रश्न पूछना देशद्रोह हो गया।

Share This Article:

This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.