नई दिल्ली: 12 राउंड में लगभग 14 करोड़ उपभोकताओं तक गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए G A एलोकेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है । आख़िरी 7 राउंड के G A का भी ऐलान कर दिया गया है।
आज PNGRB की तरफ़ से 7 G A का लेटर ऑफ़ इंटेंट पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पूरी द्वारा जारी किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 वें राउंड में जिन 7 G A को लेटर ऑफ़ इंटेंट जारी होना है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
BPCL -1
BPCL कंसोटियम -1
HP-OIL 1-HPCL 1
हरियाणा City Gas -1
TNGCIL -2
https://www.newsip.in/is-the-sea-survival-training-programme-an-old-wine-in-new-bottle/
इस तरह से इस 12 वें राउंड के बाद पूरे देश में गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए (ज्योग्राफिकल एलोकेशन-G-A) कंपनियों के सुपुर्द कर दिए गए हैं।
















































