नई दिल्ली: “हमारे मकानों को मत तोड़ो, हमने तिनका-तिनका जोड़कर इसे बनाया है।” ये पुकार है दिल्ली के मद्रासी कैंप की, जहां गरीब मजदूरों की बस्ती को सौंदर्यीकरण के नाम पर बुलडोजर से ढहाया जा रहा है। सरकार पर आरोप है कि वह एनक्रोचमेंट के बहाने गरीबों के घर छीन रही है।
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि न केवल मद्रासी कैंप, बल्कि दिल्ली के कई इलाकों में ऐसा अभियान चल रहा है। सरकार अल्पकालिक डेमोलिशन नोटिस देकर लोगों को बेघर कर रही है।
मद्रासी कैंप में हर समाज के लोग वर्षों से रहते हैं, न कि केवल मद्रासी। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार इन लोगों को दोषी ठहरा रही है, जबकि जल बोर्ड अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है। लोगों ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाने की मांग की।