पटना, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) बिहार कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुयी, जिसमें आगामी 19 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले विश्व कायस्थ महासम्मेलन ‘उम्मीदों का कारवां’ कार्यक्रम को लेकर समीक्षात्मक चर्चा की गयी। जीकेसी की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन की अध्यक्षता में विश्व कायस्थ महासम्मेलन ‘उम्मीदों का कारवां’ कार्यक्रम में बिहार की भूमिका और शंखनाद यात्रा को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। इस अवसर पर जीकेसी की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ने 19 दिसंबर को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित विश्व कायस्थ सम्मेलन ‘उम्मीदों का कारवां’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समाज के लोगों से दिल्ली चलो कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, कायस्थ समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। मौजूदा राजनीतिक और समाजिक परिदृश्य में कायस्थ समाज की उपेक्षा की जा रही है। कायस्थ राजाओ, साम्राज्योँ और उनके साहसिक शासनकाल का अविष्मरणीय योगदान रहा है, जिसे कायस्थ समाज एक बार फिर दोहराएगा। हम सभी को फिर से एकजुट होने की जरूरत है। जीकेसी की प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद ने कहा कि जीकेसी की स्थापना का महत्वपूर्ण उद्देश्य सम्पूर्ण कायस्थ समाज को संगठित, उन्नत एवं सशक्त करना है। कायस्थ समाज के लोगों को एक दूसरे से समन्वय स्थापित करने की जरूरत है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने जीकेसी सदस्यता अभियान में युवाओं और महिलाओं को जोड़ने पर विशेष जोर दिया। जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक ने विश्व कायस्थ महासम्मेलन की तैयारी के लिये जीकेसी बिहार की टीम मिलजुल कर अभी से तैयारी करने में लगी हुयी है।जीकेसी का गठन का मूल मकसद कायस्थ समाज के लोगों का राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक विकास करना है। जीकेसी के गठन के साथ ही धरातल पर काम करने वाले प्रतिभाशाली लोगों की टीम बनायी गयी है, जो सबका साथ और सबका विकास के साथ काम करने में कृत संकल्पित हैं। उन्होंने युवआों को विश्व कायस्थ महासम्मेलन में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर पर जीकेसी मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, राष्ट्रीय सचिव विद्याभूषण डब्लू, कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अनुराग समरूप, संगठन मंत्री बलिराम जी,प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिन्हा, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी राजेश सिन्हा संजू, मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव मुकेश महान, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुशांत सिन्हा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हर्ष सिन्हा, युवा प्रकोष्ठ केपटना जिलाध्यक्ष पीयूष श्रीवास्तव, दिलीप कुमार सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष कला संस्कृति प्रकोष्ठ दिवाकर कुमार वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष निहारिका कृष्णा अखौरी, धनंजय प्रसाद, आदित्य श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव आलोक कुमार सिन्हा, चंद्र रंजन, राजेश सक्सेना, अखिलेश कुमार, डा. प्रियदर्शी हर्षवर्धन, इंद्र शेखर सिन्हा, श्रीमती शिखा स्वरूप, प्रसून श्रीवास्तव, डा. कुमार निशांत, आलोक कुमार समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।
कायस्थ समाज अपने स्वर्णिम इतिहास को फिर दोहराएगा : रागिनी रंजन
- By News IP
- Last Updated On: Oct 31, 2021

Share This Article:
You May Also Like
गोबर और गौमूत्र पर आधारित खादों और कीटनाशकों के उपयोग से किसानों की आय कई गुना बढ सकती है-गिरिराज सिंह
Oct 12, 2021
नोएडा,।देश के ग्रामीण विकास और पॅंचायती राज मॅंत्री गिरिराज सिंह जी ने कहा कि किसानों की आय दो गुना ही नहीं, कई गुना बढ सकती है; यदि खेती की लागत मूल्य कम हो और दाम उचित मिले। यह तभी सॅंभव है जब गौपालन और कृषि को जोडा जाये और गोबर और गौमूत्र पर आधारित खादों […]
माता अहिल्या आई टी आई के संस्थापक द्वारा (गैर मजरुआ बिहार सरकार) की जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश।
Oct 14, 2020
माता अहिल्या आई टी आई संस्थान के द्वारा बिहार सरकार की जमीन जो की अस्थांवां , अंचल के गिलानी, मौजा- हरगांवां , थाना सं 237 , खाता सं. 101, प्लाट सं. 1322 (अलीनगर गांव) मे है तथा जो की गैर मजरूआ बिहार सरकार के अंतर्गत है , को माता अहिल्या प्रा. आई टी आई के […]
लालू -नीतीश ने मिलकर बिहार को दिया गरीबी और बेरोजगारी का कलंक : प्रदीप जोशी
Sep 15, 2020
पटना, : राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने पार्टी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार में गरीबी और बेरोजगारी की समस्या का जिम्मेदार लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के शासन को बताया। उन्होंने कहा कि 33 साल में गुरु जयप्रकाश नारायण व कर्पूरी ठाकुर के दो […]
इम्तियाज अहमद करीमी BPSC के सदस्य के रूप में नामित होने पर नूरुल सलाम नदवी को बधाई-ए आर सिरसियावी
Jul 16, 2020
पटना: नूर-उल-इस्लाम नदवी सचिव नूर एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी जमालपुर दरभंगा ने बीपीएससी के सदस्य के रूप में इम्तियाज अहमद करीमी की नियुक्ति पर बधाई की पेशकश की है, उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा। और राजभाषा ने उर्दू के निदेशक का पद संभाला। उर्दू आबादी उर्दू के प्रचार और प्रसार के लिए किए जाने […]
इंडियन जनर्लिस्ट एसोसिएशन बेगूसराय जिला इकाई व तेघरा अनुमंडल का चुनाव सम्पन्न।
Jul 10, 2020
बेगूसराय जिले के तेघड़ा बाजार के रसोई महल में इंडियन जनर्लिस्ट एसोशिएशन की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा व प्रदेश सचिव पंकज कुमार झा के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक के दौरान संगठन विस्तार,सदस्यता अभियान समेत पिछले बैठक की समीक्षा पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान इंडियन जनर्लिस्ट एसोसिएशन की जिलास्तरीय व अनुमंडलस्तरीय […]
कोरोना बीमारी से जंग के लिए नहीं उठे उचित कदम : शरद यादव
Jul 9, 2020
बिहार में लगातार कोरोना के मामलों की वृद्धि को लेकर देश के दिग्गज नेता शरद यादव ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य सरकार इस बीमारी से लड़ने के लिए उचित कदम उठाने में बेहद विफल हुई है। बिहार सरकार ने कोरोना को […]
This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.
















































