चमोली जनपद में अभी तक कुल 2642 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जनपद में 76 कोरोना संक्रमित मरीज पाॅजिटिव है। जिसमें से 65 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके है। जबकि 135 लोगों की सैंपल रिर्पोट आनी बाकी है। कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 95 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। जिला प्रशासन ने इन प्रवासियों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैण, ग्वालदम, भराडीसैंण, पीपलकोटी इत्यादि स्थानों पर फेसलिटी क्वारंन्टाइन किया है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 3526 प्रवासी अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने शनिवार को 45 गांवों में घर-घर जाकर 233 क्वारेंटीन व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाॅच की। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया सभी प्रवासियों को क्वारेंटाइन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वही शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही भी की जा रही है। जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 ए फआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 4, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 66, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 61, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तरियां 8, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 1229 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 1731 चालान और 90 वाहनों को सीज किया गया है। जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यन्न की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 6497.25 कुन्तल, चावल 11508.42 कुन्तल, मसूर दाल 303.42 कुन्तल, चना दाल 180.62 कुन्तल, चीनी 87.99 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 596.38 कुन्तल व दाल 320.54 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 2738 गैस सिलेण्डर अवशेष है।
चमोली जनपद में अभी तक कुल 2642 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव
- By News IP
- Last Updated On: Jul 5, 2020

Share This Article:
You May Also Like
हमारा लक्ष्य अपने सबसे बड़े निवेश के साथ साझेदारी करना है
Sep 15, 2023
उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर उत्तराखंड सरकार की तैयारियों व नीतियों से देश के बड़े उद्योग घराने खासे प्रभावित हैं। महिंद्रा हॉलीडेज, आईटीसी, ई-कुबेर जैसी नामी कंपनियों ने इन्वेस्टर समिट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।ग्लोबल इन्वेस्टर […]
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखण विकास की और
Sep 14, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुभाष रोड स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में 17 व्यक्तियों और संस्थाओं को एसडीजी एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया। जिसमें 12 संस्थाओं एवं 05 लोगों को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों को पूर्ण करने के […]
भराड़ीसैण ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने के फलस्वरूप यातायात बढ़ने की सम्भावना-त्रिवेन्द्र सिंह रावत
Jul 18, 2020
देहरादून (सू.ब्यूरो) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर, सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह एवं मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम परियोजना के सम्बन्ध में बैठक की। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि चारधाम […]
प्रधान एवं क्षेत्रवासी पौधों को गोद लेंः त्रिवेन्द्र सिंह रावत
Jul 16, 2020
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरेला पर्व के अवसर पर अस्थल, रायपुर, देहरादून में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगायक स्वर्गीय जीत सिंह नेगी जी की पुण्य स्मृति में पौधा लगा कर स्मृति वन का उद्घाटन किया। प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सभी से अनुरोध किया कि […]
This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.






















































