दिलशाद कालोनी ABDE ब्लॉक में हॉटिकल्चर विभाग से प्रसन्ना पार्क को मिलने वाली सरकारी मदद रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है नोटिस में कहा गया है कि प्रसन्ना पार्क की देखभाल ठीक से ना करने पर क्यों ना पार्क को मिलने वाली सरकारी मदद को रोक दी जाये ? उपरोक्त विषय में RWA के प्रेसिडेंट ने फ़रमाया हमे नोटिस मिला है ,पर इस नोटिस में जो कहा गया है वो सत्य नहीं है हम विभाग को इसका जवाब देंगे। पार्क पूरी तरह मैंटेन किया जा रहा है कोई भी आ कर देख सकता है , अभी मात्र दस पंद्रह दिन पूर्व ही एमसीडी शाहदरा ज़ोन के उपायुक्त ने भी प्रसन्ना पार्क का दौरा किया था पर उनको कोई त्रुटि नज़र नहीं आई । वहीं दूसरी तरफ़ एमसीडी हॉटिकल्चर विभाग के एक सम्बंधित अधिकारी ने newsip के एडमिन एडिटर से वार्तालाप में फ़रमाया देखिए जब भी कोई शिकायत हमे प्राप्त होती है तो हम उस शिकायत के आधार पर इस तरह के नोटिस जारी करते हैं, अगर RWA के प्रेसिडेंट ये कह रहे हैं की उनका पार्क वेल मैंटेन हो रहा है तो में स्वयं मंगलवार या सोमवार को विजिट करूँगा और RWA के अधिकारियों से भी बात करूँगा अगर पार्क का मेंटेनेन्स दिये हुए मापदंडों के अनुसार हो रहा है तो इस नोटिस का कोई भी मतलब नहीं होगा ,पर फिर एक बार से में ये स्पष्ट करना चाहता हूँ कि कालोनी के कुछ लोगों की शिकायत पर ही हमने इस नोटिस को जारी किया है।
कालोनी के निवासियों का कहना है कि पिछले पंद्रह बीस साल से हमने हॉटिकल्चर के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को कालोनी में नही देखा बल्कि RWA के पूर्व महासचिव ने तो कई बार कर्मचारियों से निवेदन किया था कि पार्क की ग्रिल पर कई लोग अपने कपड़े और गंदगी डाल देते हैं उनको ठीक कराने में हमारा सहयोग करें , पर हॉटिकल्चर तो हॉटिकल्चर है जब तक मामला हॉट ना हो जाये कल्चर नज़र नहीं आता ?











































