— रिपोर्ट: न्यूज़IP डेस्क | www.newsip.in: यमुनापार, दिल्ली — यमुनापार RWA/MWA फाउंडेशन (पंजी.) द्वारा अतिरिक्त निगमायुक्त श्री अमित शर्मा के सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन राम नगर स्थित आरडब्ल्यूए कार्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम में यमुनापार क्षेत्र की अनेक RWA और MWA संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और श्री शर्मा के योगदान की मुक्त कंठ से सराहना की।
समारोह की अध्यक्षता मानसरोवर पार्क थाने के प्रभारी श्री ईश्वर सिंह एवं डॉ. प्रमोद शर्मा ने की। फाउंडेशन के चेयरमैन श्री दीपक शर्मा, अध्यक्ष एवं पूर्व निगम पार्षद श्री अनिल गौतम, महासचिव देवेंद्र पाल शर्मा, उपाध्यक्ष आनंद तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने श्री शर्मा को शाल और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
फाउंडेशन के चेयरमैन दीपक शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा, “अधिकारी आते हैं और जाते हैं, लेकिन बहुत कम ऐसे होते हैं जो जनता के दिलों में अपनी छाप छोड़ जाते हैं। श्री अमित शर्मा उन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने निगम में रहते हुए आम आदमी की सेवा को सर्वोपरि रखा।”
इस अवसर पर विभिन्न RWA संस्थाओं के अध्यक्ष व पदाधिकारीगण जैसे श्री जय किशन गुप्ता (RWA चंद्रलोक), श्री मुकेश टांक (संयोजक, यमुनापार बर्थडे ग्रुप), श्रीमती बिन्नी वर्मा (अध्यक्ष, मंडोली रोड मार्केट), डॉ. फहीम बेग (महासचिव, RWA जाफराबाद), श्री जगमोहन शर्मा (RWA बैंक कॉलोनी), श्री संजीव शर्मा (RWA गोरखपार्क), श्री N.L. निगम (RWA अमर कॉलोनी), श्री परशुराम ठाकुर (RWA ब्रह्मपुरी), R.B. यादव (महासचिव, RWA सीलमपुर), तथा My एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री जितेन्द्र चौधरी एवं श्रीमती नीतू कांगड़ा उपस्थित रहे।
समस्त प्रतिभागियों ने श्री शर्मा के उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की।













































