चंडीगढ़, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में ई-भूमि पोर्टल के तहत विभिन्न परियोजनाओं के लिए जमीन खरीद हेतु सचिवों की समिति की बैठक हुई, जिसमें आदमपुर बाइपास के निर्माण हेतू लगभग 61.36 लाख रुपये की लागत से 3.76 एकड़ भूमि की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई। इसके अलावा, तीन प्रोजेक्ट्स को हाई पॉवर लैंड परचेज कमेटी को भेजने की सिफारिश की गई। बैठक में कुल 14 प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन खरीद के संबंध में चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े संबंधित जिला उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि अन्य परियोजनाओं के लिए आगामी बैठक से पूर्व भू-मालिकों से उनकी सहमति से भूमि खरीदने के संबंध में बातचीत की जाए। बैठक में बताया गया कि जिला हिसार में आदमपुर दरौली सड़क से आदमपुर भादरा सड़क तक बाईपास का निर्माण किया जाएगा और भूमि खरीद की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कर कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। तीन प्रोजेक्ट हाई पावर लैंड परचेज कमेटी को भेजने की सिफारिश बैठक में बताया गया कि हिसार में दत्ता से लाहोरी राघो सड़क का चौड़ाकरण और सुदृढीकरण के लिए लगभग 5 एकड़ भूमि की आवश्यकता है और ई-भूमि पोर्टल पर आवश्यक जमीन हेतु भू-मालिकों ने अपनी सहमती दे दी है। इसी प्रकार, बल्लभगढ़ में मुंबई-दिल्ली रेलवे लाइन पर बने 2 लेन आरओबी को फोरलेन किये जाने के लिए 1 एकड़ तथा जिला यमुनानगर में लाडवा सरस्वती नगर सड़क पर 2 लेन आरओबी के निर्माण हेतू आवश्यक 4.37 एकड़ भूमि भी ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से खरीदी जाएगी। मुख्य सचिव ने इन प्रोजेक्ट्स को अंतिम मंजूरी प्राप्त करने हेतु हाई पावर लैंड परचेज कमेटी को भेजने की सिफारिश की। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड पानीपत रिफायनरी एंड टाउनशिप का होगा विस्तारीकरण इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड पानीपत रिफायनरी एंड टाउनशिप के विस्तारीकरण हेतू भूमि खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। आसन कलां, बालजटान और खंडरा गांवों की लगभग 407 एकड़ पंचायत भूमि की खरीद की जाएगी। मुख्य सचिव ने जिला उपायुक्त को जल्द से जल्द भूमि खरीद और पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, 9 अन्य एजेंडों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। मुख्य सचिव ने संबंधित जिला उपायुक्तों को उपरोक्त परियोजनाओं के जल्द क्रियान्वयन के लिए भू-मालिकों से बैठकें कर आगामी प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त श्री पीके दास, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी अनुपमा, महानिदेशक, जेल मोहम्मद अकील, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क और चकबंदी एवं भू- रिकॉर्ड विभाग की निदेशक आमना तसनीम सहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड पानीपत रिफायनरी एंड टाउनशिप का होगा विस्तारीकरण-मुख्य सचिव संजीव कौशल
- By News IP
- Last Updated On: Aug 4, 2022

Share This Article:
You May Also Like
हरियाणा राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष: विद्या और राजनीति के संगम का प्रतीक
Jul 21, 2025
हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष ने सोमवार को राज्य के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। समारोह में पंजाब और हरियाणा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री शील नागू ने उन्हें शपथ दिलाई। प्रो. अशीम कुमार घोष एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद और अनुभवी राजनेता हैं, जिन्होंने कोलकाता के एक प्रसिद्ध […]
हरियाणा सरकार ने चार मंत्रियों के सचिवों को वरिष्ठ सचिव के पद पर दी पदोन्नति
Jun 20, 2025
चंडीगढ़, 20 जून 2025: हरियाणा सरकार ने अपने प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए चार मंत्रियों के सचिवों को वरिष्ठ सचिव (एचएसएस ग्रुप-ए) के पद पर पदोन्नति दी है। यह निर्णय अस्थायी आधार पर लिया गया है और पदोन्नत अधिकारियों को नए दायित्वों के साथ प्रशासनिक कार्यों […]
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर पावर हाउस होंगे स्थापित: विज
Dec 10, 2024
चंडीगढ़, हरियाणा के बिजली मंत्री श्री अनिल विज ने आज बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर पावर हाउस की स्थापना, उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने और शिकायतों के त्वरित समाधान जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। श्री विज ने पायलट योजना के रूप […]
हरियाणा राजभवन में हरियाली तीज का जश्न
Aug 7, 2024
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाली तीज के अवसर पर राजभवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया,इस अवसर पर कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन कर भाव-विभोर कर दिया। हरियाणा का लोक नृत्य पनिहारी, राजस्थान का लोक नृत्य भव्वई, हिमाचल का लोक नृत्य नाटी, उत्तर प्रदेश के बरसाने का नृत्य मयूर, पंजाब का जिंदुआ […]
निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाना ही चुनाव आयोग की है प्राथमिकता – अनुराग अग्रवाल
Apr 21, 2024
चंडीगढ़, 21 अप्रैल – हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, अनुराग अग्रवाल, जो चुनावों के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती पर गठित राज्य कमेटी के चेयरमैन भी हैं, ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाना ही चुनाव आयोग की प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर, राज्य में भयमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सुनिश्चित करने […]टेंडर प्रक्रिया की कमियों को सरपंचों से मिलकर करेंगें दूर, पूरे देश में देंगे अलग संदेशःसीएम
Apr 18, 2024
नई दिल्ली । हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि सरपंच लोकतंत्र की पहली और मजबूत कड़ी है। प्रदेश सरकार इस कड़ी को और अधिक मजबूत करेगी तथा सरपंचों के सहयोग से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यो में तेजी लाएगी। मुख्यमंत्री शनायब सिंह सैनी ने ये विचार वीरवार को […]
This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.






















































