“धनखड़ का शोक: गंगा देई के निधन पर दुखभरा व्यक्ति”
Haryana: जेपी नड्डा की बुआ, गंगा देई के निधन पर औमप्रकाश धनखड़ ने जताया शोक.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की 105 वर्षीय बुआ, गंगा देई के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। धनखड़ ने बिलासपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी संवेदनाएं साझा की।
धनखड़ ने कहा, “गंगा देई जी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के साथ ही रहती थीं, और मेरा सौभाग्य रहा कि उनका आशीर्वाद और स्नेह मुझे भी मिला।”
धनखड़ ने गंगा देई जी की 105 वर्षीय जीवनी को सराहा और उनके नेक विचारों, जरूरतमंदों की मदद करने की सीख, सादगीपूर्ण जिंदगी और स्नेहमय व ममतामयी सोच को याद किया।
उन्होंने कहा, “गंगा देई जी के परलोक गमन से हमें बड़ी क्षति हुई है, परंतु उनके आशीर्वाद और स्नेह सदैव हमारे साथ रहेगा।” धनखड़ ने इस दुखद समय में उनके परिवार को शक्ति और साहस की प्रार्थना की।
This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.