नई दिल्ली – : देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के नई दिल्ली मण्डल में आज दस नई शाखाओं का उदघाटन किया गया। (1) पूर्वी किदवई नगर (2) निर्माण विहार (3) दिलशाद कॉलोनी (4) मॉडल टाउन और (5) एस.एन. मार्ग, नई दिल्ली तथा (6) ताज नगरी, आगरा (7) कालिंदी विहार, आगरा (8) गांधी नगर, आगरा (9) नौरंगाबाद, अलीगढ़ (10) डेल्टा-2, ग्रेटर नोएडा में स्थित इन शाखाओं का ई-उद्घाटन नई दिल्ली मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक श्री विजय रंजन की उपस्थिति में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक (खुदरा और डिजिटल बैंकिंग) श्री चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी द्वारा किया गया । इस अवसर पर मण्डल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा संबन्धित शाखा के सम्मानीय ग्राहक भी उपस्थित थे।
भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा ऋणदाता होने के साथ साथ सभी भौगोलिक क्षेत्रों में व्यापक पहुंच रखता है और इन शाखाओं द्वारा ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के आधार पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी। शाखाएं पी-सेगमेंट ग्राहकों को सभी प्रकार के जमा खाते खोलने और होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, एसएमई लोन आदि सेवाएं प्रदान करेंगी। नवीन प्रौद्योगिकी से लैस ये स्मार्ट शाखाएं ‘ योनो ‘ ऐप, भीम एसबीआई पे/भीम आधार एसबीआई जैसे डिजिटल उत्पादों का उपयोग करने के लिए ग्राहकों की सहायक होंगीऔर डिजिटल/वैकल्पिक चैनलों के माध्यम से अधिकतम लेनदेन सुनिश्चित करेंगी ।सभी गणमान्य व्यक्तियों और भावी ग्राहकों ने नई खोली गई शाखाओं के व्यवसाय में सफलता की कामना की ।
दिल्ली-एनसीआर, अलीगढ़ तथा आगरा में एसबीआई की 10 नई शाखाओं का उद्घाटन

This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.
















































