yandex
newsip
background-0
advertisement-0
background-1
advertisement-1
background-2
advertisement-2
background-3
advertisement-3
background-4
advertisement-4
background-5
advertisement-5
background-6
advertisement-6
background-7
advertisement-7
background-8
advertisement-8
background-9
advertisement-9
Indian Administration

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया हिन्दी दिवस-2020

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया हिन्दी दिवस-2020

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केंद्रीय कार्यालय ने 15 अगस्त से 14 सितंबर, 2020 तक हिन्दी माह मनाया. मुख्य कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 21 सितंबर 2020 को हिन्दी दिवस, 2020 को मनाया गया. इस समारोह की अध्यक्षता श्री राजकिरण रै जी., एमडी एवं सीईओ ने की. साथ ही इसमें श्री गोपाल सिंह गुसाईं कार्यपालक निदेशक, श्री दिनेश कुमार गर्ग, कार्यपालक निदेशक, श्री मानस रंजन बिस्वाल, कार्यपालक निदेशक एवं श्री बिरुपाक्ष मिश्रा, कार्यपालक निदेशक सहित मुख्य महाप्रबंधक गण, महाप्रबंधक गण एवं हिन्दी माह 2020 के अंतर्गत आयोजित सभी पुरस्कार विजेता शामिल हुए. अध्यक्षीय संबोधन में श्री राजकिरण रै जी.,एमडी एवं सीईओ ने राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा बैंक को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्रदान किये जाने पर खुशी व्यक्त की एवं बैंक के सभी स्टाफ को इसके लिए बधाई दी. साथ ही भाषाई समरसता एवं हिन्दी के महत्व के बारे में बताया और कहा कि राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार तथा इसके प्रयोग को बढ़ाने के लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी पुरस्कार विजेताओं एवं स्टाफ सदस्यों की सराहना की तथा उनका उत्साहनवर्धन् किया. कार्यपालक निदेशक श्री गोपाल सिंह गुसाईं ने सभी को संबोधित करते हुए मौजूदा परिस्थिति में इस कार्यक्रम के डिजिटल आयोजन के लिए विभाग की प्रशंसा की तथा कार्टून बुक को स्तरीय एवं आकर्षक बताया. हिन्दी को कारोबार की भाषा बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया. कार्यपालक निदेशक श्री दिनेश कुमार गर्ग ने हिन्दी दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि हिन्दी का प्रयोग दैनिक कार्यों में करना चाहिए. श्री बिरूपाक्ष मिश्रा एवं श्री मानस रंजन बिस्वाल, कार्यपालक निदेशकगण ने भी समारोह को संबोधित किया एवं व्यवसाय वृद्धि में भाषाओं के महत्व का उल्लेख किया.

इस कार्यक्रम में “सूचना का अधिकार” विषय पर एक कार्टून पुस्तक का विमोचन किया गया. यह पुस्तक उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों में आकर्षण का केंद्र रही. समारोह में श्री अम्बरीष कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) ने अतिथियों का स्वागत किया. सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) नवल किशोर दीक्षित ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) डॉ. सुलभा कोरे ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया.

Share This Article:

This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.