नई दिल्ली, 11 अप्रैल 2025: भारत की एनर्जी लीडर GAIL (India) Ltd. ने ग्लोबल स्टेज पर धमाकेदार एंट्री की है! कंपनी ने अमेरिका में एक मेगा लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) प्रोजेक्ट में 26% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए टेंडर लॉन्च किया है। ये डील सिर्फ बिजनेस मूव नहीं, बल्कि भारत की एनर्जी हंगर को फ्यूल करने और ग्लोबल गैस मार्केट में डोमिनेट करने का मास्टरस्ट्रोक है। #EnergyRevolution #GAILPower GAIL का टारगेट? अगले 15 साल तक हर साल 10 लाख मीट्रिक टन LNG की सॉलिड सप्लाई लॉक करना। ये मूव न सिर्फ भारत की रॉकेटिंग एनर्जी डिमांड को सपोर्ट करेगा, बल्कि इंडिया-USA ट्रेड को भी सुपरचार्ज करेगा। #GlobalGameChanger #LNGBoom GAIL के टॉप ऑफिसर ने खुलासा किया, “2030 तक भारत के एनर्जी मिक्स में नेचुरल गैस का शेयर 15% तक ले जाना हमारा मिशन है। अमेरिका जैसे ट्रस्टेड पार्टनर से LNG सप्लाई इस ड्रीम को रियलिटी बनाएगी।
#Vision2030 #CleanEnergy
ये टेंडर 2029-30 में किकस्टार्ट होने वाले नए या एक्सिस्टिंग LNG प्रोजेक्ट्स के लिए है, और डील को 5-10 साल तक एक्सटेंड करने का ऑप्शन भी ओपन है। इंटरेस्टिंग ट्विस्ट? 2023 में अमेरिका के LNG एक्सपोर्ट बैन ने GAIL के प्लान्स को बैकफुट पर धकेल दिया था, लेकिन अब बैन हटने के बाद कंपनी ने फुल स्पीड में कमबैक किया है। #ComebackKings #EnergySecurity
https://www.newsip.in/nbcc-faces-setbacks-in-kg-marg-residential-project-prompting-questions-on-execution-timeline/एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये डील भारत की एनर्जी सिक्योरिटी को बुलेटप्रूफ करने के साथ-साथ ग्लोबल LNG प्राइसेज को स्टेबल करने में भी बड़ा रोल प्ले करेगी। GAIL पहले से ही कतर, ऑस्ट्रेलिया और बाकी देशों से 15.5 मिलियन टन LNG इम्पोर्ट करती है, और ये नया स्टेप इसके पोर्टफोलियो को और डायवर्सिफाई करेगा। #PortfolioPower #GlobalLeader ये सिर्फ बिजनेस डील नहीं, बल्कि भारत सरकार के क्लीन और अफोर्डेबल एनर्जी विजन का सुपरहिट शोकेस है। GAIL की ये स्ट्रैटेजी इंडस्ट्रियल ग्रोथ को रॉकेट स्पीड देगी और क्लाइमेट गोल्स को भी सॉलिड सपोर्ट करेगी। #GreenIndia #SustainableFuture क्या ये GAIL का अब तक का सबसे बड़ा पावर मूव है? नीचे कमेंट करें और अपनी राय शेयर करें! #EnergyTrend #GAILRising












































