yandex
newsip
background-0
advertisement-0
background-1
advertisement-1
background-2
advertisement-2
background-3
advertisement-3
background-4
advertisement-4
background-5
advertisement-5
background-6
advertisement-6
background-7
advertisement-7
background-8
advertisement-8
background-9
advertisement-9
Indian Administration

मंदी के दौर में हमने दिल्लीवालों की मुसीबतें कम की: श्री अरविंद केजरीवाल

मंदी के दौर में हमने दिल्लीवालों की मुसीबतें कम की: श्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली : मंदी के इस दौर में हमारी सरकार ने दिल्लीवालों को काफी सुविधाएं दी हैं, इसलिए उन्हें कुछ कम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम सब चाहते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था सुधरे। दिल्ली की अर्थव्यवस्था सुधरे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज (CTI) की तरफ से आयोजित एक सम्मान समारोह में ये बातें कहीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 36 व्यापारियों को ‘नवरत्न पुरस्कार’ दिए व्यापारियों को सम्मानित भी किया। MDH के महाशय धर्मपाल गुलाटी भी सम्मानित व्यापारियों को आशीर्वाद देते हुए दिखें। नवरत्न पुरस्कार देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी व्यापारियों को बधाई दी और कहा व्यापारी ही दिल्ली की अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी है। व्यापारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कारोबार मंदा है। सैलरी बढ़ नहीं रही। खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन हमारी सरकार ने दिल्लीवालों को काफी सुविधाएं दी हैं, इसलिए लोगों को थोड़ी कम दिक्कत हो रही है। जैसे, हमने बिजली के बिल 200 यूनिट तक माफ कर दिये। पानी फ्री कर दिया। पानी के पुराने बिल माफ कर दिया। अब महिलाओं के लिए बस में सफर भी फ्री हो जाएगा। मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल ने कहा अभी बहुत ज्यादा मंदी का दौर है। आज भी मैं कई व्यापारियों से मिला हूं। वह कह रहे थे कि 30 से 40 फीसदी तक कारोबार डाउन हो गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्दी अर्थव्यवस्था सुधरेगी। व्यापारियों का व्यापार भी सुधरेगा। हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि जो भी कदम उठाने की जरूरत है, वो सभी कदम उठाए।

‘व्यापारियों को लेकर हमारी सरकार हमेशा से बहुत संवेदनशील रही है’

श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, व्यापारियों को लेकर हमारी सरकार हमेशा से बहुत संवेदनशील रही है। मैं खुद एक व्यापारी परिवार से आता हूं इसलिए व्यापारी की व्यथा, दर्द, समस्याओं को अच्छी तरह समझ सकता हूं। उसको मार्केट को भी देखना पड़ता है। हमने हमेशा व्यापारियों के हितों का ख्याल रखा। अब तो GST लागू हो गया, लेकिन शुरू के दो साल में हमने कई सारे आइटम्स पर अपने आप VAT कम कर दिया था। हमने सारे आइटम्स पर वैट को 12.5 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी तक कर दिया था। इसके अलावा हमने दिल्ली में रेड राज खत्म कर दिया।

‘दिल्ली में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बहुत काम किया है

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी, तब केवल 58 फीसदी दिल्ली में पानी की पाइप लाइन थी। यानी 58 फीसदी में टोंटी से पानी आता था बाकी जगह टैंकरों से पानी जाता था। अब 93 फीसदी दिल्ली के अंदर टोंटी से पीने का पानी आने लगा है। बाकी 7 फीसदी दिल्ली में भी पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। साल-दो साल में 100 फीसदी दिल्ली पानी के पाइप लाइन से कनेक्ट हो जाएगी। अभी कहीं-कहीं 1-2 घंटे पानी आता है। लेकिन हमने जो प्लान बना रखे हैं उससे अगले 4-5 साल में दिल्ली में हर घर को टोंटी से पीने का साफ पानी उपलब्ध करा देंगे। श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिजली के मामले में याद करें तो पहले दिल्ली में बिजली की भारी कटौती होती थी। बिजली को लेकर दो-ढाई साल हम खूब जूझे हैं। बिजली कंपनियों पर काफी सख्ती की। जिन कॉलोनियों में बिजली कटती थी, मैं वहां खुद जाकर बैठ जाता था, सबको वहीं बुला लिया करता था कि यहां की बिजली तुरंत ठीक करो। इसके अलावा हर सप्ताह रिपोर्ट लिया करता था कि कहां-कहां बिजली की कटौती हुई। अब मुझे खुशी है कि पिछले चार-पांच साल में बहुत सारे ट्रांसफॉर्मर बदले हैं, ट्रांसफॉर्मर ठीक किये हैं, केबल बदले हैं, बिजली की चोरी बंद की है, अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आनी चालू हो गई है। इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत शानदार काम हुआ है जिसकी चर्चा देश में ही नहीं पूरी दुनिया में है।

Share This Article:

This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.