पूर्वी दिल्ली : दिलशाद कालोनी ABDE ब्लॉक की RWA जिसको अभी पुरानी RWA ने चार्ज नही दिया है, अब सवालों के घेरे में आ गई है, एक के बाद एक ऐसे कार्य किये जा रहे हैं जो जनता के हित में ना हो कर उन लोगों के हित में हैं जिन्होंने RWA के चुनाव में इन लोगों को जिताने के लिए पैसा पानी की तरह बहाया था , अब जीतने के बाद ऐसा ना सिर्फ़ प्रतीत हो रहा है बल्कि दिख रहा है कि किस तरह से ये लोग एक ख़ास राजनीतिक पार्टी के लिए कालोनी की RWA की मर्यादा को तार तार कर राह हैं।
जब से कालोनी में RWA वजूद में आई है तब से ऐसा कभी नहीं हुआ कि RWA कार्यालय के प्रांगण में किसी पोलिटिकल पार्टी का झंडा लगा हो या उस प्रांगण में किसी राजनैतिक पार्टी का कोई प्रोग्राम कराया गया हो , पर इस RWA के कार्यकाल में ऐसा हो रहा है इस ठंड में दिल्ली की एक पार्टी जिसके मुखिया को खाँसी की बीमारी है (भगवान उस बीमारी को दूर करे) की एक बड़ी सभा का आयोजन RWA के सामने प्रांगण में हुआ और RWA के सभी पद अधिकारी मूक दर्शक बने रहे जबकि RWA के सामने बनी मार्केट के दुकानदारों में इस बात को ले कर बड़ा रोष व्याप्त है।
दूसरा : RWA कार्यालय को ऑफिस को खुलवा कर रात को RWA की कुर्सियाँ एक राजनैतिक प्रोग्राम के लिए इस्तेमाल की गईं और प्रोग्राम ख़त्म होने के बाद वहीं छोड़ दी गईं ? तीसरा : गेट नंबर 3 को पूरा दिन भर के लिए सुबह से लेकर रात तक के लिए खोल दिया है क्योंकि चुनाव में एक पार्षद का घर उस गेट के नज़दीक है जिससे पार्षद और उसके समर्थकों को उस गेट से एंट्री आसानी से मिल रही है फिर चाहें कालोनी की हिफ़ाज़त हो या ना हो क्या फ़र्क़ पड़ता है।गेट नंबर 4 और गेट नंबर 5 पहले से ही खोला जाने लगा है।और भी बहुत कुछ है जो धीरे धीरे सामने आएगा। इन सभी हरकतों से ऐसा लग रहा है कि “रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अब बन गई है पोल्टिकल वेलफेयर एसोसिएशन”,अब कालोनी वसियों को हिफ़ाज़त भगवान भरोसे है।