Message here

RWA द्वारा बिना मौन धारण किए श्रद्धानज़ली सभा का आयोजन

नई दिल्ली : दिलशाद कालोनी ABDE ब्लॉक ने अपने प्यारे कर्मठ दिवंगत स्वर्गीय अनुभव शर्मा की याद में RWA प्रांगण में एक श्रद्धानज़ली सभा का आयोजन किया, जिस में कालोनी के प्रबुधजनो ने दिवंगत आत्मा को याद किया और ईश्वर से प्रार्थना कि गई कि दिवंगत आत्मा जहां भी रहे ईश्वर उसको शांति प्रदान करे। 

RWA के इस आयोजन में जो बात सबसे ज्यादा ख़ालिस पैदा करने वाली थी वो थी RWA के पड़े लिखे लोगों द्वारा दिवंगत की आत्मा के लिए श्रद्धानज़ली सभा में एक विशेष रस्म का छूट जाना, बड़े अफ़सोस की बात है कि RWA टीम पड़े लिखे लोगों की टीम है और इस टीम में सरकारी  नौकरी करने वाले  मुलाजिम भी शामिल हैं, जिनको ये बात बहुत अच्छी तरह से पता है कि जब भी किसी दिवंगत आत्मा के लिए श्रद्धानज़ली सभा का आयोजन किया जाता  है तो दो मिंट के लिए एक मौन धारण किया जाता है सभा में प्रस्तुत होने वाले सभी जन दो मिंट के लिए अपनी आँखें बंद करके खड़े हो जाते हैं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं, पर पूरी सभा समाप्त हो गई इस श्रद्धानज़ली में ऐसा नहीं हुआ।

अगर अनुभव शर्मा हमारे बीच होते और उनकी मौजूदगी में किसी और की श्रद्धानज़ली सभा का आयोजन होता तो शायद इतनी भयंकर गलती ना होती । 

 

error: Content is protected !!