yandex
newsip
background-0
advertisement-0
background-1
advertisement-1
background-2
advertisement-2
background-3
advertisement-3
background-4
advertisement-4
background-5
advertisement-5
background-6
advertisement-6
background-7
advertisement-7
background-8
advertisement-8
background-9
advertisement-9
Indian Administration

NBCC Increment वापसी के मामले में यूनियन ने किया CMD का घेराव, लगे मुर्दाबाद के नारे, अब सचिव के आवास और कार्यालय को घेरने की चेतावनी

NBCC Increment वापसी के मामले में यूनियन ने किया CMD का घेराव, लगे मुर्दाबाद के नारे, अब सचिव के आवास और कार्यालय को घेरने की चेतावनी

(अंडर कवर रिपोर्टर) नई दिल्ली : NBCC के निदेशक मंडल द्वारा NBCC की ४९३ निदेशक मंडल की मीटिंग में एक प्रस्ताव पास किया गया है जिसमें NBCC के निदेशको ने ये फ़ैसला लिया है कि ०१-०८-२०१५ में NBCC को नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद NBCC के कर्मचारियों को जो अतिरिक्त increment दिया गया था उसको वापस लिया जायगा , फ़ैसले में कहा गया है बड़े हुए वेतन की बड़ोतरी का योग कर ४९७ कर्मचारियों से इसे किस्तों में वापस लिया जाएगा, ये फ़ैसला उस समय आया है जब पूरा मुल्क एक नाज़ुक दौर से गुजर रहा है।॰

निदेशक मंडल के इस फ़ैसले से NBCC के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है कोई दबी ज़ुबान में तो कोई खुल कर इसका विरोध कर रहे हैं, हमारे अंडर कवर रिपोर्टर ने हमें बताया कि NBCC की तक़रीबन दस यूनियनों को बात करने के लिए ED H R M डिपार्टमेंट से मानस कविराज ने बुलाया था, पर बात नहीं बनी यूनियन ने तत्काल प्रभाक से उपरोक्त विषय को वापस लेने के लिए अनुरोध किया जिस पर ED H R M ने कहा हम अपने निदशक मंडल के लिए गए फ़ैसले पर क़ायम हैं, फ़ैसला वापस नहीं होगा, इस बात से नाराज़ हो कर सभी यूनियन और उनके कार्यकर्ताओं ने CMD ऑफ़िस का घेराव किया और जमकर CMD मुर्दाबाद के नारों से महोल गरमा गया, यूनियन के लीडरान ने धमकी दी है कि अगर दस दिन में इस फ़ैसले को वापस नहीं लिया गया तो यूनियन HOUDA के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के कार्यलय एवं घर का घेराव करेंगे और पूरे हिंदुस्तान में सड़कों पर उतरेंगे और यदि फिर भी हमारी समस्या का हल नहीं निकला तो हम कोर्ट जाएँगे।

जानकार ये बताते हैं कि पंजाब V/S रफ़ीक मसीह के मामले में कोर्ट ने ये साफ़ कहा है कीं पाँच साल पूरे हो जाने पर किसी भी incement में दी हुई बड़ोतरी वापस नहीं हो सकती साथ ही DOPT के सरकुलर नो I०२०३२०१६ दिनांक १८/०३/२०१५ में भी इस बात का उल्लेख है, मामला काफ़ी गंबीर है जो कई सवालों को जन्म देता है

१- पिछले पाँच सालों में जिस पैसे का टैक्स कर्मचारी दे चुके हैं उसकी भरपाई कैसे होगी ?

२- जो कर्मचारी सेवनिव्रत हो गए हैं उन से बकाया कैसे वसूला जायगा

३- ये बड़ोतरी निदेशक मंडलो के निदेशकों पर और प्रबंध निदेशकों पर लागू क्यूँ नहीं हुआ

हमने इस मामले में जब CMD कार्यालय सम्पर्क किया तो श्री राकेश ने हमें बताया कि CMD साहब अभी बीसी हैं में आपका नो ले लेता हूँ फ़्री होते ही बात कराऊँगा । पर खबर लिखने तक NBC के CMD या अन्य किसी भी अधिकारी का कोई वक्तव्य हमें प्राप्त नहीं हुआ।

Share This Article:

This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.