yandex
newsip
background-0
advertisement-0
background-1
advertisement-1
background-2
advertisement-2
background-3
advertisement-3
background-4
advertisement-4
background-5
advertisement-5
background-6
advertisement-6
background-7
advertisement-7
background-8
advertisement-8
background-9
advertisement-9
Indian Administration

मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति का हुआ है सर्वांगीण विकास

मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति का हुआ है सर्वांगीण विकास

चंडीगढ़, 7 दिसंबर –मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति का हुआ है, घर द्वार पर ही पात्र नागरिकों तक केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाएं पहुंचाने के लक्ष्य से आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरूवार को सोनीपत राई ब्लॉक के गांव बहालगढ़ व असावरपुर में पहुंची। यहां विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली व ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं के हर पात्र व्यक्ति तक संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में आगे लाना केंद्र एवं प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। पं. दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टॉल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर ही पात्र लोगों को पेंशन, आयुष्मान चिरायु योजना, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र से संबंधित सभी शिकायतों का निवारण मौके पर ही किया गया। इन सुविधाओं के लिए गांवों के लोगों ने सरकार व जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।NewsIP पर और खबरें पड़ें

Share This Article:

This post is sponsored by Indian CPSEs and co sponsored by Google, a partner of NewsIP Associates.