Message here

जिस तरह से भाजपा पूरी दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी है उसी तरह हमारे कार्यकर्ताओं का दिल भी बहुत बड़ा है -सुनीता दुग्गल

नई दिल्ली : होनहार वीरवान के होत चिकने पात, ये कहावत तो बहुत पुरानी है, पर इसे पूरी तरह चरितार्थ करती नज़र आईं भूतपूर्व IRS अधिकारी और हरियाणा के सिरसा लोक सभा से  सांसद सुनीता दुग्गल, पत्रकारों को दिल्ली के हरियाणा भवन से ये फ़रमान आया कि सिरसा से लोकसभा सांसद मोहतरमा सुनीता दुग्गल जी अख़बार नवीशों से ख़िताब फ़रमाएँगी, क़यासों का बाज़ार गर्म था  कि शायद सिरसा में उग्र हो रहे किसान आंदोलन पर वो सरकार का बचाव करेंगी, पर मामला कुछ और ही निकला, जैसे ही गुफतगू शुरू हुई तो सांसद जी ने एक मंझे हुए भाजपा प्रवक्ता की तरह मोर्चा सम्भाला सबसे पहले सभी पत्रकारों की कोविड की क्लास ली गई और बाद में मोदी और खट्टर सरकार की शान में  क़सीदे पड़ने में कोई कमी नहीं की गई, मजीद गुफ़्तगू करते हुए आपने फ़रमाया कि पिछले सात सालों में मोदी और हरियाणा सरकार ने जो जनहित के कार्य किए हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है, चाहें वो रोड या हाइवे का मामला हो या फिर रेलवे का हमारी सरकार ने बुलंदियों को छुआ है, केजरीवाल पर तंज कसते हुए फ़रमाया कि आजका  ये दौर एक दूसरे की मद्द करने का है ना कि झूट और फ़रेब करने का जिस तरह से केजरीवाल और उनकी सरकार ने कोविड की वैक्सीन के बारे में ग़लत जानकारी दी उसकी जितनी भी मजम्मत की जाए वो कम है, आज भाजपा दुनियाँ की सबसे बड़ी पार्टी है और मुझे ये बोलने में कोई गुरेज़ नहीं है की जितनी बड़ी हमारी पार्टी है उतना ही बड़ा हमारे कार्यकर्ताओं का दिल है। जिस तरह से आज सांसद जी ने पार्टी के कार्य और उपलब्धियों का बयान किया उससे ऐसा महसूस हो रहा है कि मोदी सरकार में कैबिनेट विस्तार होने पर सुनीता दुग्गल का जाना लगभग तय है,  सूत्र ये बता रहे हैं कि मोदी सरकार में हरियाणा के एक MOS की जगह दुग्गल जी के जाने की पूरी उम्मीद है ।

error: Content is protected !!