नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने विजयादशमी पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
महा अनुष्ठान के पश्चात मनाये जाने वाले महा पर्व दशहरे को असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बताते हुये, श्रीमती गांधी ने कहा कि आज का दिन जहां एक तरफ़ नारी-शक्ति का महत्व इंगित करता है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे जीवन में मर्यादाओं के अनुपालन का भी संदेश देता है।
आज का दिन हमें यह भी स्मरण कराता है कि स्वर्ण की वैभवशाली सत्ता में रहने के बावजूद अहंकार हर हाल में हारता है और सत्य की जीत सुनिश्चित होती है ।उन्होनें आशा व्यक्त की कि आज की विजयादशमी सभी के जीवन मे सुख, समृद्धि, शांति तथा सच्चाई का संवर्धन करेगी।