Message here

केआईआईटी में 39वें वर्ल्ड कांग्रेस फॉर पोएट का शुरू हुआ आयोजन

(सुनील सोरभ )नई दिल्ली : केआईआईटी डीम्ड विश्वविद्यालय में 39वां वर्ल्ड कांग्रेस फॉर पोएट का आयोजन बुधवार से शुरू हुआ। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के साथ ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कांग्रेस में 1000 से अधिक कवि, भारत सहित 82 देशों के लेखक, कवि में शामिल हो रहे हैं। बापू की 150वीं जयंती पर थीम ‘कम्पैशन विद पोएट्री’ है।

NHPC Display
Gail banner

यह तीसरी बार है जब भारत में डब्ल्यूसीपी की मेजबानी की जा रही है। केआईआईटी व केआईएसएस के संस्थापक तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अच्युत सामंत ने इसे भव्य और रंगीन बनाने के लिए सभी कदम उठाए हैं। पांच दिवसीय कांग्रेस के विभिन्न दिनों के दौरान कविता, पर्यटन कविता, आध्यात्मिक कविता और चिंतन कविता आयोजित की जाएगी। बुद्धि कविता 3 अक्टूबर को केआईआईटी में होगी।

error: Content is protected !!