“आकाश देहरादून: Orientation क्लास में जागृति की धारा”
उत्ताखण्ड देहरादून : आज आकाश देहरादून रायपुर में orientation क्लास का शुभारंभ हुआ। छात्रों ने खूब दिखाई दिलचस्पी, इब्तिसाम अंसारी के प्रेजेंटेशन ने सभी छात्रों को मन्त्रमुग्ध किया।
“इस orientation क्लास में छात्रों ने नए मित्रों को मिलाकर खुशी का इजहार किया। साथ ही, इब्तिसाम अंसारी ने अपने प्रेरणादायक बोल के साथ सभी को प्रेरित किया। छात्रों ने उनके विचारों में गहराई से समाहित होते हुए अपने उद्देश्यों की ओर बढ़ने का संकल्प लिया।”