Message here

जनता से चुनाओ में किया वादा पूरा किया -डॉ सत्यपाल सिंह

बागपत : रेलवे विभाग ने बागपत ओर शामली जनपद के लोगो को एक ओर सौगात देते हुए दिल्ली सहारनपुर रेलवे मार्ग पर नई दिल्ली से शामली जनपद तक एक स्पेशल ट्रेन (04031) को चलाया है जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी के बागपत से सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने बागपत रोड़ रेलवे स्टेशन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है वही सांसद ने लोगो को रेलवे स्टेशन के सौन्द्रीयकर्ण कराने का भी वायदा किया है दरअसल आपको बता दे कि लोक सभा चुनावों के वक्त डॉ सत्यपाल सिंह ने दिल्ली – सहारनपुर रेल मार्ग का दोहरीकरण , विद्युतीकरण , स्टेशनों के सौन्द्रीयकर्ण कराने का वायदा किया था जिसके चलते सांसद सत्यपाल सिंह के प्रयासों के बाद दिल्ली सहारनपुर रेलमार्ग पर रेलवे विभाग ने एक बड़ी सौगात देते हुए नई दिल्ली से शामली जनपद तक एक नई स्पेशल ट्रेन ( 04031) चलाई है जिसके उद्घाटन के लिए बागपत रोड़ रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया और मुख्यातिथि पहुंचे डॉ सत्यपाल सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उन्होंने मंच से जनता को सम्बोधित करते हुए रेलवे स्टेशन के सौन्द्रीयकरन कराने का भी वायदा किया है ताकि लोगो को स्वच्छ वातावरण मिल सके (रिपोर्ट :– ताज़ीम राणा

 

error: Content is protected !!