Message here

दिल्ली के मिक्स हाउसिंग काम्प्लेक्स में वृहत रावण दहन कार्यक्रम।

Report by :R K Singh

हर साल की भाँति इस साल भी मिक्स हाउसिंग काम्प्लेक्स में भव्य रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम हज़ारों की संख्या में लोग शामिल होते है। जैसा की हम सभी जानते की ये उत्सव विजय दशमी के रूप में बुराई पर अच्छाई की जीत के उप्लक्ष में मनाया जाता है। इसदिन बुराई का प्रतिक रावण के पुतले का दहन किया जाता है। इस कार्यक्रम में वैसे तो सभी उम्र के लोग शामिल होते है पर इसमें बच्चों का उत्साह कुछ खास ही होता है.
काम्प्लेक्स के सभी आर डब्लु ए के द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
इस कार्यक्रम किसी प्रक्रार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसकेलिए दिल्ली पुलिस का चाक चौबंद व्यवस्था भी देखने को मिला।
ये कार्यक्रम आज शांति पूर्वक संपन्न हो गया।

[yotuwp type=”videos” id=”Zx91XhRHLG0″ ]
error: Content is protected !!