Take a fresh look at your lifestyle.

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा मिशन लाईफ (लाईफ स्टाईल फॉर इनवायरमेंट) के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

nhdc_advt
pnb_apr_23
nhpc_april_to_october
rec_advt
NTPC Logo_Feb_2023 PDF
SBI now Whatsapp_AW
pnb_logo
scroling_strip
Shadow

ऋषिकेश 24-05-2023: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर घोषित कार्यक्रम मिशन लाईफ (लाईफ स्टाईल फॉर इनवायरमेंट) की 07 थीमों पर दिनांक 08.05.2023 से 05.06.2023 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य संसाधनों के विवेकपूर्ण उपभोग को बढ़ावा देना है एवं पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने पर जोर देना है। इसी क्रम में 22-23 मई, 2023 को टीईएस हाईस्कूल, ऋषिकेश के छात्र-छात्राओं हेतु अलग-अलग श्रेणियों में कला एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

nhdc_advt
pnb_apr_23
nhpc_logo_apriil_to_august
rec_advt
NTPC Logo_Feb_2023 PDF
Shadow

उक्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 24.05.2023 को पारितोषिक वितरण करते हुए टीएचडीसीआईएल के कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), श्री अतुल जैन द्वारा छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ से मिशन लाईफ के तहत जारी की गयी गतिविधियों को अपने जीवन में अपनाने हेतु अपील की गयी, एवं साथ ही अपने परिवार एवं आस-पास के निवासियों के मध्य भी मिशन लाईफ थीम की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। इस अवसर पर टीएचडीसी सामाजिक एवं पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अमरदीप द्वारा भी मिशन लाईफ की अवधारणा से सरल शब्दों में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जन समुदाय को अवगत करवाया गया। टीएचडीसी सामाजिक एवं पर्यावरण विभाग के उप महाप्रबन्धक एवं मिशन के नोडल अधिकारी द्वारा मिशन लाईफ की गतिविधियों एवं उनकी पर्यावरण अनूकूल जीवन में उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्कूल स्टाॅफ के मध्य जूट बैगों का वितरण किया गया। इस अवसर पर टीईएस के सचिव /अपर महाप्रबन्धक श्री यू0डी0 डंगवाल, उप प्रबन्धक श्री विकास चैहान, टीईएस के सह सचिव श्री सौरभ कुषवाह, वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता, श्री अभिशेक , श्री रवि आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: www.newsip.in (C)Right , Contact Admin Editor Please