नये ट्रेलर ना आने तक पार्किंग है बिलकुल फ्री , पैसे माँगने पर FIR होगी -वीर सिंह पार्षद (दिलशाद गार्डन)
पूर्वी दिल्ली : दिलशाद कालोनी ABDE ब्लॉक में पार्किंग को ले कर वार्ड 219 के पार्षद श्री वीर सिंह पवार जी का आधिकारिक बयान आ गया है, newsip के एडमिन एडिटर से वार्तालाप में पार्षद महोदय ने बताया आज मैंने कालोनी का निरीक्षण किया था जिस में पार्किंग का मुद्दा शामिल था जब भी किसी पार्किंग का टेंडर ख़त्म हो जाता है तो वो पार्किंग फ्री हो जाती है , और तब तक फ्री रहती है जब तक उस में नया ट्रेलर (ठेकेदार) ना आ जाए और अगर इस दौरान कोई पार्किंग वाला किसी भी नागरिक से कोई पैसा माँगता है तो वो पूरी तरह से अवैध होता है ।
उपरोक्त विषय में मेरी कालोनी के सभी नागरिकों से अपील है की अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी नागरिक से पार्किंग के नाम पर कोई पैसे माँगता है तो वो तुरंत पुलिस को शिकायत करे और मुझे भी फ़ोन पर सूचित करे,पैसे माँगने वाले के ख़िलाफ़ तुरंत प्रभाव से FIR कराई जाएगी . मैंने इस बारे में सम्बंधित JE को भी दिशा निर्देश दिये हैं कि तुरंत यहाँ फ्री पार्किंग का बोर्ड लगाया जाए।