Message here

मशीन मिलते ही समस्या का हल होगा – ADH HOTICULCURE (MCD)

पूर्वी दिल्ली. दिलशाद कालोनी ABDE ब्लॉक में बड़े बड़े पैड जो देवदार का रूप ले चुके हैं जिनकी वजह से यहाँ के निवासियों को परेशानी हो रही है , ठंड शुरू हो चुकी है कालोनी की RWA ने अपने निवासियों के ध्यान रखते हुए हॉटिकल्चर विभाग से बड़ रहे पैडों की छटाई करने के लिए आवेदन किया था उपरोक्त विषय में RWA के संयुक्त सचिव ने बताया हॉटिकल्क्चर विभाग से कर्मचारी आये थे पर उनके पास जीना नही था इसलिए पैड की छटाई नहीं हो पाई . उपरोक्त विषय में newsip के एडमिन एडिटर ने हॉटिकल्चर विभाग के ADH से संपर्क किया और सवाल किया “ क्या एमसीडी के पास ऊँचे पैड़ों को काटने के लिए संसाधनों की कोई कमी है ? जिसकी वजह से कालोनी के देवदार रूपी वृक्ष नही छट पा रहे हैं ? ADH ने फ़रमाया, ऐसा नही है बड़े और ऊँचे पैड़ काटने के लिए जिस मशीन की आवश्यकता होती है हमने उसको हासिल करने के लिए फाइल ऊपर भेजी है जैसे ही मशीन आती है हम सबसे पहले कालोनी की समस्या की इस परेशानी का हल करायेंगे, उपरोक्त विषय में दिल्ली सरकार के वन मंत्री से भी संपर्क किया पर उनका फ़ोन नहीं उठ पाया

error: Content is protected !!