Message here

IOCL की पाइपलाइन के निदेशक की नियुक्ति आज पाइपलाइन होगी

नई दिल्ली :PESB के आधिकारिक ऐलान के मुताबिक़ इंडियन आयल के निदेशक पाइपलाइन पद के लिए शॉर्टलिस्टेड किए गए उम्मीदवारों के इंटरव्यू 9 May 2022 को आज 3.30 से शुरू होंगे, बोर्ड ने कुल मिला कर दस (10)भाग्यशाली उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना है, जिस में एक महिला उम्मीदवार भी शामिल है, ये इंटरव्यू VC के ज़रिये लिए जाएँगे, जिन भाग्यशाली उम्मीदवारों को इंटरव्यू का निमंत्रण प्राप्त हुआ है उन में से 6 ED IOCL, 2 ED GAIL, 1 ED HPCL , 1 CGM HPCL के नाम शामिल हैं।

IOCL 

१-संदीप जैन (ED,IOCL)

२-शैलेंद्र कुरूमद्दली (ED,IOCL)

३-एन सेंथिल कुमार (ED,IOCL)

४-श्रीमती पदमा डी (ED,IOCL)

५-सुबोध कुमार बाजपेयी (ED,IOCL)

६-शैलेश तिवारी (ED,IOCL)

GAIL

१-प्रसून कुमार (ED,GAIL)

२-अतुल कुमार त्रिपाठी (ED,GAIL)

HPCL 

१-अनुज कुमार जैन (ED,HPCL)

२-आर रमेश ( CGM HPCL)

IOCL की पाइपलाइन हॉटकेक है जिस पर लिखने को हमारे पास बहुत कुछ है, पर आज बात सिर्फ़ इन उम्मीदवारों के सिलेक्शन तक ही रहेगी, देखना ये होगा कि आज PESB और विभाग के सचिव की नज़रे अव्वल किस पर जा कर टिकेंगी, IOCL के चेयरमैन की निगाहें किस की तरफ़ इशारा करेंगी और आख़िर बिल आख़िर PESB की चेयरमैन मोहतरमा किस नाम पर IOCL के पाइपलाइन की  गद्दी पर अफ़रोज़ करेंगी।

error: Content is protected !!