पूर्वी दिल्ली : बीते सप्ताह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिलशाद कालोनी के A ब्लॉक से लगभग 7 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद की है, पुलिस ज़हीर उर्फ़ आदिल और उसकी पत्नी को अपने साथ ले गई जो इस कांड के आरोपी बताये जा रहे हैं, उपासना नाम की महिला इन दोनों को कोकीन की खेप उपलब्ध कराती थी ,डीसीपी ईस्ट दिल्ली अमृता गुगलोत के मुताबिक़ इंटरनेशनल लेबल पर इस कारोबार का गौरख धन्दा चल रहा था, जिसको दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने काफ़ी मेहनत करके सात करोड़ रुपये की कोकीन के साथ धर दबोचा।
पुलिस बयान के मुताबिक़ सिलाई वाले कपड़े की एक एक लेयर में कोकीन के पाउडर को छिड़क कर सुखाया जाता था फिर उस कपड़े का पार्सल बना कर सप्लाई किया जाता था ।कालोनी में पति पत्नी ए ब्लॉक में किराए के मकान में रह रहे थे,उपासना नाम की महिला इनको कोकीन की पूरी खेप उपलब्ध कराती थी, उपासना दिल्ली के मालवीय नगर की निवासी है उसका पति सुभाष अभी फ़रार है, सुभाष को NIA ने साल २०२१ में गिरफ़्तार किया था ।