Message here

मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर मतदान अधिकारी एवं एसएचओ के द्वारा महिला के साथ बदतमीजी।

पूर्वी दिल्ली (आर के सिंह) कोंडली(56 ) विधानसभा के अंतर्गत गवर्नमेंट सीनियर सेकण्डरी हाई स्कूल के बूथ न 133 और 134 पर बहुत ही धीमी गति से मतदान होने एवं लोगों के घंटो लाइन में लगे रहने के कारण परेशानी हो रही थी। लोगो का कहना था की एक पार्टी के पक्ष में मतदान ज्यादा होने के कारण मतदान पदाधिकारी के द्वारा जान बूझकर ऐसा किया जा रहा था । एक मतदाता को यहां औसतन 2 से 3 घंटे तक लाइन में खड़ा होना पड़ा तब जाकर उनका नम्बर आया।इसी बात को लेकर कुछ लोग वहां के अधिकारी से शिकायती लहजे में बात करने लगे जिससे वहां के पोलिंग अधिकारी श्री अजय त्यागी और थाना न्यू शोक नगर के एसएचओ (श्री मीणा ) के द्वारा महिला के साथ अभद्र व्यवहार एवं धक्का मारा गया।

महिला ने बताया की उनके साथ बदसलूकी हुई है और उन्हें धक्का मारा गया है। महिला का आरोप है की अजय त्यागी (इलेक्शन ऑफिसर ) और एसएचओ मीणा के द्वारा उन्हें धक्का मारा गया है।कुछ लोगों का ये भी कहना था की इस बूथ पर बीजेपी को वोट देने के कारण वो अधिकारी और एसएचओ जो की किसी और पार्टी को सपोर्ट करता था , वो जानबूझ कर मतदान को काफी धीरे करवा रहा था।  ज्यादातर लोगों ने हमसे इस बात की पुष्टि की।कुछ लोगों ने ये भी आरोप लगाया की यहां के बूथ पर पोलिंग ऑफिसर के द्वारा बोगस वोट डलवाया गया है। पोलिंग एजेंट ने बताया की पॉकेट 2 की एक महिला जब अपना वोट डालने आई तो उसका वोट कोई और डाल चूका था।

GAIL_LOGO

NewsIP.in publishes informational content from public sources . Verify independently. Disputes under Delhi High Court jurisdiction.

error: Content is protected !!