सोसल मीडिया के यूजर सावधान !

सोशल मीडिया द्वारा मंत्रालय के अधिकारी को किया ब्लैकमेल।
जितनी तेजी से लोगों के बीच सोशल मीडिया का चलन बढ़ रहा है उसी रफ्तार से साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है। साइबर क्राइम का एक नया मामला सामने आया है। मामला यह है कि जनपद हापुड़ निवासी वरुण भारद्वाज उपभोक्ता मामले एवं खाद्य मंत्रालय के अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारी के पद पर नई दिल्ली में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि उनकी फेसबुक आईडी पर मोनिका शर्मा के नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जिसको उन्होंने स्वीकार किया स्वीकार करने के एक-दो दिन बाद उस आईडी से फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से उस आईडी की तरफ से मैसेज आने शुरू हुए । उसी फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से दिनांक 16 नवंबर 2022 की रात्रि लगभग 10:30 PM पर एक वीडियो कॉल की जाती है , जैसे ही उन्होंने फोन उठाया तो कुछ ही सेकंड के बाद उधर से एक लड़की आपत्तिजनक हालत में आ जाती है । पीड़ित जैसे ही कुछ समझ पाता उसके बाद ही वीडियो कॉल बंद कर दी जाती है। कुछ ही देर बाद पीड़ित के व्हाट्सएप नंबर पर उस वीडियो कॉल की कॉल रिकॉर्डिंग से छेड़छाड़ करने के बाद एडिटिंग करके पीड़ित को भेजी गई तथा उस वीडियो को उनके सभी फेसबुक मित्रों और सभी सगे संबंधी एवं सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की धमकी दी गई और जिसके एवज में पीड़ित से 26,500 की रकम मांगी गई।
दिनांक 16 नवंबर 2022 से अलग-अलग नंबरों से उस वीडियो क्लिप को डिलीट करने के एवज में पीड़ित से पैसों की मांग की जा रही है और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम रिपोर्ट पोर्टल पर शिकायत दर्ज करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। : आर के सिंह